Kerala Crime News: अभिनेता और मिमिक्री कलाकार कलाभवन सोबी जॉर्ज को कथित नौकरी धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। वायनाड जिले के सुल्तान बाथरी पुलिस थाने में दर्ज एक मामले में 56 वर्षीय सोबी जॉर्ज को कोल्लम से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने बताया कि उनके खिलाफ राज्य भर के विभिन्न पुलिस थानों में 35 से अधिक मामले दर्ज हैं।
धोखाधड़ी के मामले में साऊथ अभिनेता कलाभवन सोबी गिरफ्तार, मर्सिडीज़ बेंज कार जब्त
Kerala News: अभिनेता और मिमिक्री कलाकार कलाभवन सोबी जॉर्ज को नौकरी धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किया गया है।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
21 Mar 2024 (अपडेटेड: Mar 21 2024 4:20 PM)
सोबी जॉर्ज नौकरी धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार
ADVERTISEMENT
पुलिस ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हमने उन्हें वायनाड निवासी एक व्यक्ति द्वारा तीन लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी के आरोप में दर्ज कराए गए मामले में बुधवार को कोल्लम से गिरफ्तार किया। आरोपी ने स्विट्जरलैंड के लिए नौकरी वीजा की पेशकश की थी।’’
तीन लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी
अकेले वायनाड में उनके खिलाफ ऐसे लगभग छह मामले और एर्नाकुलम जिले में ऐसे 24 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने कहा, ‘‘फिलहाल, उनके खिलाफ धोखाधड़ी के 35 से अधिक मामले हैं। उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।’’ सोबी तब खबरों में रहे थे जब उन्होंने दावा किया था कि मशहूर वायलिन वादक बालाभास्कर की कार दुर्घटना में मौत वास्तव में एक हत्या थी।
(PTI)
ADVERTISEMENT