Hyderabad Crime: मासूम के साथ दरिंदगी, चार साल की बच्ची ने बताया उसके इस पार्ट में हो रहा दर्द

Hyderabad Crime: हैदराबाद में पब्लिक स्कूल की Principal के ड्राइवर (Driver) ने LKG में पढ़ने वाली मासूम बच्ची के साथ तीन महीनों तक घिनौनी हरकत की। मां की शिकायत पर पुलिस ने गिरफ्तार (Arrest) कर लिया

CrimeTak

19 Oct 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:28 PM)

follow google news

Hyderabad Crime: हैदराबाद से एक झकझोरने वाली वारदात सामने आई है। और इस वारदात के बाद ये बहस फिर तेज़ होने लगी है कि क्या स्कूल (School) जाने वाले छोटे बच्चे खासतौर पर छोटी बच्चियां (School Children) उन दरिंदों से बच सकते हैं जो स्कूल में स्टाफ (School Staff) के नकाब में काम करते हैं और उसकी आड़ में ही अपने घिनौने मंसूबों को अंजाम भी देते हैं।

हैदराबाद में एलकेजी में पढ़ने वाली एक मासूम बच्ची की मां (Mother) ने पुलिस में जो शिकायत दर्ज करवाई है उसे सुनकर खुद पुलिसवालों (Police) के सिर से लेकर पांव तक सिहरन दौड़ गई।

पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक एलकेजी में पढ़ने वाली लड़की की मां ने बताया है कि हैदराबाद के पॉश इलाक़े बनजारा हिल्स पर मौजूद एक पब्लिक स्कूल में उनकी बेटी पढ़ती है। स्कूल जाने के तीन महीने के बाद ही बच्ची ने घर आकर अपने पैर में दर्द होने की शिकायत की। इसके बाद वो बच्ची स्कूल जाने के नाम पर ही डरने लगी।

Hyderabad School Crime: इस बात से चौंकी मां ने जब बच्ची से पूछा तो पता चला कि उसके स्कूल में एक आदमी काम करता है, जिसका नाम रजनी कुमार है। वो हमेशा उसे पकड़कर अपनी गोद में बिठा लेता था और उसके हाथ पैर और गर्दन को अपने हाथों से दबाता था।

लेकिन कुछ रोज से वो रोज उसे क्लास से उठाकर डिजिटल रूम में ले जाता और वहां जाकर वो उसके कपड़े उतार देता और फिर उसके प्राइवेट पार्ट को छूता था। इसके साथ ही वो उसके साथ घिनौनी हरकत भी करता था।

अपनी बेटी की ये बात सुनकर मां के पांव तले जमीन ही सरक गई। वो फौरन अपने पति और बच्ची को लेकर स्कूल पहुँची। स्कूल पहुँचते ही बच्ची ने उस कर्मचारी को पहचान लिया जो उसके साथ दो महीने से घिनौनी हरकत कर रहा था।

Hyderabad Crime: खुलासा हुआ कि आरोपी रजनी कुमार प्रिंसिपल का ड्राइवर है। इस वारदात के खुलासे के बाद ही ये बात सामने आई है कि प्रिंसिपल की अनदेखी की वजह से रजनी कुमार ऐसी घिनौनी वारदात करता रहा क्योंकि रजनी कुमार को स्कूल में कोई नहीं रोकता था।

पुलिस ने आईपीसी की धारा 354 ए और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

    follow google newsfollow whatsapp