Romance On Air: वैसे इन दिनों खुलेआम यानी पब्लिक प्लेस (Public Place) पर लोग शर्मनाक हरकत करने में भी अपनी शान समझ लेते हैं। पता नहीं उनके दिलों में ये वहम बैठ गया है कि बदनाम होंगे तो क्या नाम न होगा। इसी तर्ज पर ताजा वाकया एक वायरल फोटो का है जो एक फ्लाइट से सामने आया।
Romantic Couple Viral: उड़ता रोमांस, फ्लाइट में दिखे Love Making कपल, लोगों ने निकाली भड़ास
Flight Photos Viral: उड़ते हुए जहाज में एक कपल की शर्मनाक हरकतों का एक वीडियो वायरल हो गया। फ्लाइट के दौरान चार घंटे तक ये कपल एक दूसरे से चिपककर लेटा रहा।
ADVERTISEMENT
फ्लाइट में कपल की वायरल तस्वीर
12 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 12 2024 7:40 AM)
चार घंटे तक चिपका लेटा रहा कपल
ADVERTISEMENT
असल में यूनाइटेड एयरलाइंस की फ्लाइट में फर्स्ट क्लास में एक यंग कपल पूरी उड़ान के दौरान करीब 4 घंटे तक एक दूसरे से चिपककर लेटा रहा। एक फ्लाइट के अंदर Love Making कपल तीन सीटों पर चिपककर ऐसे लेटा जैसे कोई बेडरूम हो। तभी फ्लाइट में बैठे एक शख्स ने इस कपल की तस्वीर खींच ली और सोशल मीडिया पर शेयर कर दी, देखते ही देखते वो तस्वीर वायरल हो गई।
वायरल हो गई तस्वीरें
फ्लाइट की सीट पर एक दूसरे से चिपके लेटे कपल की ये वायरल हो रहीं तस्वीरों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (Social Media X) पर @babyibeenajoint नाम के हैंडल से शेयर किया गया है। तस्वीरों के साथ यूजर्स ने कैप्शन में लिखा है- '4 घंटे की फ्लाइट में मुझे ये क्या देखना पड़ा. यकीन नहीं होता।' वायरल हो चुकी इस पोस्ट को अब तक 2 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं और उस पर जमकर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं। ज्यादातर लोग तो कपल की इस हरकत पर जमकर भड़ास भी निकाल रहे हैं। कई यूजर्स ने कहा कि ऐसे लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए. हालांकि, कुछ लोग कपल के सपोर्ट में भी दिखे और कहा कि किसी की प्राइवेसी को इस तरह सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करनी चाहिए। एक यूजर ने लिखा, "ऐसे लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए।" एक और यूजर ने लिखा, "पब्लिक प्लेस को बाथरूम ना बनाएं।" एक यूजर लिखते हैं कि, “किसी की प्राइवेसी को पब्लिक करना उससे भी बड़ा अपराध है।”
पोस्ट पर तरह तरह के रिएक्शन
बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब इस तरह का मामला सामने आया हो. वहीं, अब इस पोस्ट पर अलग अलग तरह के रिएक्शन आ रहे हैं।
ADVERTISEMENT