ED Jharkhand Hemant Soren: कहां हैं झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन? सोरेन 31 जनवरी को रांची में अपने घर में देंगे ईडी के सवालों के जवाब

ED Jharkhand Hemant Soren: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन कहां हैं? ये अभी सबसे अहम सवाल है। ईडी के अधिकारी उन्हें खोज रहे हैं।

ED Jharkhand Hemant Soren

ED Jharkhand Hemant Soren

30 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 30 2024 1:30 PM)

follow google news

ED Jharkhand Hemant Soren: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन कहां हैं? ये अभी सबसे अहम सवाल है। ईडी के अधिकारी उन्हें खोज रहे हैं। 10वें समन के बाद पूछताछ की तैयारी है, लेकिन सोरेन नहीं मिल रहे। एक दिन पहले ही दिल्ली और रांची में एक साथ जांच एजेंसी के अधिकारियों ने सोरेन के आवास पर तलाशी अभियान चलाया। कई कागजात अपने साथ भी ले गए, लेकिन सोरेन का पता नहीं चला। वैसे जानकारी मिली है कि हेमंत सोरेन के दफ्तर से ईडी को मेल किया गया है कि वो 31 जनवरी को रांची में अपने आवास पर ईडी के सवालों का जवाब देंगे।

सवाल उठ रहा है कि ईडी के 10वें समन के बाद भी सोरेन सामने नहीं आ रहे हैं, आखिर वो कहां हैं? कुछ दिन पहले वो रांची से दिल्ली पहुंचे फिर उनके दिल्ली से वापस जाने की खबर आई। उनसे सवाल जवाब के लिए दिल्ली और रांची के आवास पर ईडी की टीम भी पहुंची लेकिन वो नहीं मिले। 

इसे लेकर बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने सोरेन पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर सोरेन की तस्वीर पर लिखा है कि मुख्यमंत्री लापता। झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने हेमंत सोरेन के रूख को लेकर कहा है कि उन्हें जवाब देना होगा।

हेमंत सोरेन के दिल्ली के आवास से बरामद कार और कैश

प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने सोमवार को सोरेन के दिल्ली के शांति निकेतन में स्थित घर सहित 3 ठिकानों पर सुबह 7 बजे से छापेमारी शुरू की, जो देर रात तक चली। ईडी की टीम को यहां सोरेन तो नहीं मिले, लेकिन जाते वक्त टीम उनकी BMW कार अपने साथ ले गई। जिस कार को ED ने जब्त किया वह HR (हरियाणा) नंबर की है।

दरअसल, हेमंत सोरेन शनिवार (27 जनवरी) की देर रात अचानक दिल्ली रवाना हो गए थे। इससे पहले ईडी ने उन्हें 10वां समन भेजा था और 29 जनवरी से 31 जनवरी के बीच पेश होने के लिए कहा था। 

    follow google newsfollow whatsapp