बिहार का ढाई लाख का इनामी बदमाश UP के मुजफ्फरनगर के पास Encounter में ढेर, पुलिस ने सुनाई वही पुरानी Script

UP STF Encounter: यूपी पुलिस ने बिहार के एक नामी और इनामी बदमाश का एनकाउंटर कर दिया। लेकिन पुलिस ने एनकाउंटर और ज्वाइंट ऑपरेशन के सिलसिले में जो कुछ बताया उसमें कोई नयापन नहीं था। ऐसा लगता है कि वही पुरानी स्क्रिप्ट उठाकर दोबारा सुना दी।

CrimeTak

06 Jun 2024 (अपडेटेड: Jun 6 2024 10:21 AM)

follow google news

Muzaffarnagar, UP: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के पास रतनपुरी में एक एनकाउंटर (Encounter) में बिहार का एक नामी बदमाश मारा गया। रतनपुरी में पुलिस, एसटीएफ (STF) नोएडा और एसटीएफ बिहार की टीम ने मिलकर इस ऑपरेशन (Operation) को अंजाम दिया और बिहार के ढाई लाख के इनामी बदमाश को मार गिराया। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले नीलेश राय के खिलाफ हत्या, लूटपाट और जबरन वसूली सहित 16 मुकदमे दर्ज थे।

दो लाख के इनामी बदमाश का एनकाउंटर

अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में बुधवार रात ये एनकाउंटर हुआ। एडीजी यूपी एसटीएफ और कानून व्यवस्था अमिताभ यश (ADG UP STF Amitabh Yash) के मुताबिक पुलिस को जानकारी मिली थी कि बिहार का रहने वाला सवा दो लाख का इनामी बदमाश निलेश राय पुत्र गोपाल राय निवासी बरो रामपुर, थाना गढहरा, जिला बेगूसराय बिहार कुछ दिनों से मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना क्षेत्र में रह रहा है। मुजफ्फरनगर पुलिस ने बिहार एसटीएफ से संपर्क किया। बदमाश की पुष्टि होने पर एसटीएफ बिहार मंगलवार दोपहर मुजफ्फरनगर पहुंच गई।

बाइक पर सवार था बदमाश, पुलिस की वही पुरानी कहानी

बुधवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि निलेश राय अपने दो साथियों के साथ बाइक से बुढ़ाना से वाया रतनपुरी होते हुए मुजफ्फरनगर आ रहा है। एसटीएफ नोएडा और एसटीएफ बिहार ने बीती रात करीब 11 बजे बाइक पर सवार तीन लोगों को रोकने की कोशिश की। इस पर बाइक सवारों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में ढाई लाख का इनामी बदमाश निलेश राय गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके दो साथी फायरिंग करते हुए भाग गए। निलेश के पास 9 एमएम की पिस्टल, 32 बोर की रिवाल्वर और एक तमंचा मिला है। वह बिहार पुलिस से बचने के लिए बुढाना में रह रहा था। पुलिस ने एनकाउंटर और ज्वाइंट ऑपरेशन के सिलसिले में जो कुछ बताया उसमें कोई नया पन नहीं था। ऐसा लगता है कि वही पुरानी स्क्रिप्ट उठाकर दोबारा सुना दी।

16 मुकदमे दर्ज, 12 में चार्जशीट

पुलिस के मुताबिक निलेश राय के खिलाफ बेगूसराय जनपद के फुलवाडिया, बरौनी और नगर थाना में लूट, हत्या और डकैती के 16 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें से 12 मुकदमों में पुलिस कोर्ट में चार्ज शीट दाखिल कर चुकी है। 

    follow google newsfollow whatsapp