Bihar News: बिहार में शराबबंदी है और सरकार की इस योजना को जमीन पर उतारने की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन को दी गई है, लेकिन ऐसे में एक सिपाही ने न सिर्फ शराब पी बल्कि महिला सिपाही के बैरक में घुसकर उसके साथ रेप करने की भी कोशिश की. जानकारी के अनुसार, पुलिस जिला नवगछिया के न्यू पुलिस लाइन में शुक्रवार की देर रात नशे में धुत पीटीसी जवान ने महिला सिपाही से दुष्कर्म का प्रयास किया. पीड़िता की चीख-पुकार सुनकर गुस्साई महिला कांस्टेबल पहुंचीं और आरोपी सिपाही की पिटाई कर दी.
नशे में महिला सिपाही की बैरक में घुसा कॉन्स्टेबल, करने लगा रेप की कोशिश, धक्का देकर बची महिला
Bihar News: लेकिन ऐसे में एक सिपाही ने न सिर्फ शराब पी बल्कि महिला सिपाही के बैरक में घुसकर उसके साथ रेप करने की भी कोशिश की
ADVERTISEMENT
Crime News
29 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 29 2023 2:40 PM)
अस्पताल में जांच के दौरान आरोपी सिपाही के शराब पीने की पुष्टि हुई. घटना के बाद महिला सिपाहियों के गुस्से से पुलिस लाइन में भगदड़ मच गई. बताया जा रहा है कि शुक्रवार की देर रात शराब के नशे में सिपाही जैरमेंद्र सिंह ने महिला सहकर्मी से दुष्कर्म का प्रयास किया. महिला सिपाही ने शोर मचाया तो दूसरा सिपाही वहां पहुंच गया और विरोध करते हुए जैरमेंद्र सिंह को धक्का देकर पुरुष बैरक में ले गया. उन्होंने घटना की सूचना नवगछिया थाना, डीएसपी मुख्यालय सुनील कुमार पांडे, नवगछिया थाना प्रभारी भरत भूषण, मेजर और महिला थाना प्रभारी पूनम कुमारी को दी.
ADVERTISEMENT
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने आरोपी सिपाही जैरमेंद्र सिंह को हिरासत में लिया और नवगछिया थाने ले गये. वहां से उन्होंने अनुमंडलीय अस्पताल में अपनी मेडिकल जांच करायी. जांच में पता चला कि आरोपी सिपाही ने शराब पी रखी थी. पुलिस पीड़िता को महिला थाने भी ले गई. इस घटना के सामने आते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. वहीं न्यू पुलिस लाइन में बनी बिल्डिंग में नीचे पुरुष पुलिसकर्मी और ऊपर महिला पुलिसकर्मी रहती हैं. देर रात सिपाही जय बदन सिंह ऊपरी बैरक में पहुंचा। नशे में उसने महिला कांस्टेबल से दुष्कर्म का प्रयास किया.
अब इस मामले में पीड़ित महिला के बयान के आधार पर नवगछिया महिला थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपी सिपाही को जेल भेज दिया गया है. मामले पर नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यालय डीएसपी को जांच के लिए वहां भेजा गया है. आरोपी पुलिसकर्मी को जेल भेज दिया गया. स्पीडी ट्रायल चला कर सजा दिलायी जायेगी.
नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में मेडिकल जांच करायी गयी, जहां शराब पीने की पुष्टि हुई. पीड़ित महिला के लिखित आवेदन पर आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. आगे स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलायी जायेगी.
ADVERTISEMENT