Sanjay Singh : संजय सिंह को इस वजह से ED ने किया अरेस्ट, एक्साइज के एक मामले को सुलझाने में मदद का आरोप, दिनेश अरोड़ा ने 35 लाख का चेक दिया था, चार्जशीट में खुलासा

AAP Sanjay Singh ED arrest : संजय सिंह की गिरफ्तारी के पीछे ईडी की चार्जशीट में क्या है. आइए जान लेते हैं.

AAP Sanjay Singh Arrested ED

AAP Sanjay Singh Arrested ED

04 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 4 2023 6:45 PM)

follow google news

AAP Sanjay Singh Arrest Why : आप पार्टी के सांसद संजय सिंह (AAP Sanjay Singh) को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. आखिर किस आधार पर ईडी (ED) ने संजय सिंह को गिरफ्तार किया है. ये जानते हैं. असल में गिरफ्तारी का आधार ईडी की चार्जशीट है. इसमें ये कहा जा रहा है कि आरोपी दिनेश अरोड़ा ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मीटिंग की थी. इस मीटिंग में संजय सिंह भी थे. ईडी की पूछताछ में दिनेश अरोड़ा ने दावा किया कि उसकी पहली मुलाकात संजय सिंह से हुई थी. ये मुलाकात एक कार्यक्रम के दौरान हुई थी. ये दावा किया जा रहा है कि पार्टी के लिए फंड जुटाने वाले कार्यक्रम में ही इन लोगों की मुलाकात हुई थी. इसके बाद संजय सिंह के जरिए मनीष सिसोदिया के संपर्क में आ गया था. दावा है कि मनीष सिसोदिया को शुरुआत में 32 लाख रुपये का चेक दिया था.

AAP Sanjay Singh Arrested ED

दिनेश अरोड़ा का एक मामला सुलझाया था संजय सिंह ने

Sanjay Singh ED : इस चार्जशीट में आरोप लगाया गया है कि जब ये मीटिंग हुई थी उस समय अगले चुनाव के लिए फंड जुटाने की तैयारी चल रही थी. उसी समय बिजनेसमैन दिनेश अरोड़ा ने पार्टी फंड के लिए कई रेस्तरां मालिकों से संपर्क किया था. उस समय पैसे जुटाकर दिनेश अरोड़ा ने मनीष सिसोदिया को 32 लाख रुपये का चेक भी दिया था. ईडी का दावा है कि संजय सिंह ने दिनेश अरोड़ा के एक पेंडिंग केस में मदद की थी. असल में ये मामला एक्साइज से जुड़ा था. इस पेंडिंग मुद्दे को संजय सिंह ने ही सुलझाया था. 

 

कौन हैं आप सांसद संजय सिंह

संजय सिंह (Sanjay Singh) दिल्ली से राज्य सभा सांसद हैं.

संजय सिंह साल 2018 से दिल्ली से राज्यसभा सदस्य हैं.

संजय सिंह आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं.

संजय सिंह नवंबर 2012 में जब AAP पार्टी की स्थापना हुई तब ये संस्थापक सदस्य के तौर पर रहे. 

संजय सिंह का जन्म 22 मार्च 1972 को यूपी के सुल्तानपुर में हुआ. (Sanjay Singh Birth)

संजय सिंह की पत्नी का नाम अनीता सिंह हैं. दोनों की 1994 में शादी हुई थी. 

संजय सिंह की एक बेटी वर्तिका और एक बेटा उत्कर्ष सिंह है.

 

    follow google newsfollow whatsapp