2 साल पहले बाप का हुआ था मर्डर, बदला लेने के लिए बेटे ने पहलवान को भरी पंचायत में मारी गोली, आरोपी जमानत पर रिहा हुआ था

Mathura News: मथुरा जिले में शुक्रवार को एक बड़ी और दिल दहला देने वाली घटना घटी, जहां शहर के मशहूर पहलवान अमोल की हत्या कर दी गई. इस हत्या की घटना बेहद चौंकाने वाली थी, क्योंकि यह घटना एक भरी पंचायत के दौरान हुई, जिसमें करीब 100 से अधिक लोग मौजूद थे.

CrimeTak

• 05:50 PM • 24 Aug 2024

follow google news

Mathura News: मथुरा जिले में शुक्रवार को एक बड़ी और दिल दहला देने वाली घटना घटी, जहां शहर के मशहूर पहलवान अमोल की हत्या कर दी गई. इस हत्या की घटना बेहद चौंकाने वाली थी, क्योंकि यह घटना एक भरी पंचायत के दौरान हुई, जिसमें करीब 100 से अधिक लोग मौजूद थे. पंचायत के दौरान ही अमोल को गोली मार दी गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हत्या के बाद गुस्साए लोगों ने अमोल के शव को नेशनल हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया. पुलिस को सूचना मिलते ही, उन्होंने हल्का बल प्रयोग कर जाम को खुलवाया. वहीं, पुलिस ने हत्या के आरोपी कृष्णा को गिरफ्तार कर लिया है.

भरी पंचायत में हुई अमोल पहलवान की निर्मम हत्या

यह घटना मथुरा के शेरगढ़ थाना क्षेत्र के पैगाम गांव में हुई. शुक्रवार को गांव में पुरानी रंजिश को लेकर एक पंचायत हो रही थी, जिसमें अमोल पहलवान भी शामिल हुआ था. पंचायत के दौरान माहौल गरमा गया और कृष्णा नाम के युवक ने अमोल पर गोली चला दी. अमोल की मौके पर ही मौत हो गई. हत्या के बाद गुस्साए ग्रामीणों और अमोल के परिजनों ने शव को नेशनल हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया.

हत्या के बाद गुस्साए लोगों ने हाईवे पर लगाया जाम

जाम की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के परिजनों और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की. हालांकि, लोग समझने को तैयार नहीं हुए. इसके बाद SSP शैलेश कुमार पांडे ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से बातचीत की और उन्हें आश्वासन दिया कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. SSP के आश्वासन के बाद ही जाम को खोला गया और शव को हाईवे से हटाया गया.

पिता की हत्या का बदला लेने के लिए की हत्या

इस मामले की जड़ जनवरी 2022 में हुई थी, जब ग्राम प्रधान रामवीर की हत्या कोकिलावन में परिक्रमा के दौरान कर दी गई थी. इस हत्या के मामले में अमोल पहलवान को मुख्य आरोपी बनाया गया था. अमोल कुछ दिन पहले ही जेल से जमानत पर रिहा हुआ था और गांव में खुलेआम घूम रहा था. रामवीर का बेटा कृष्णा, जिसने इस घटना को अंजाम दिया, अपने पिता की मौत का बदला लेने की फिराक में था. उसे पंचायत के दौरान अमोल को मारने का सही मौका मिला और उसने भरी पंचायत में ही अमोल की हत्या कर दी. इसके बाद, गुस्साए परिजनों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया, जो पुलिस के हस्तक्षेप और आरोपी की गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद ही खुला.

    follow google newsfollow whatsapp