सात बहनों के इकलौते भाई की पीट-पीट कर निर्मम हत्या, प्राइवेट पार्ट पर भी चोटों के निशान, ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला

UP News: ग्रेटर नोएडा के पीपलका गांव में एक युवती से मिलने गए दो दोस्तों को उसके परिवार वालों ने बेरहमी से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. यह घटना तब घटी जब कमल और उसका दोस्त जितेंद्र पीपलका गांव की एक युवती से मिलने उसके घर के पास गए

CrimeTak

• 08:28 PM • 10 Jul 2024

follow google news

UP News: ग्रेटर नोएडा के पीपलका गांव में एक युवती से मिलने गए दो दोस्तों को उसके परिवार वालों ने बेरहमी से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. यह घटना तब घटी जब कमल और उसका दोस्त जितेंद्र पीपलका गांव की एक युवती से मिलने उसके घर के पास गए. युवती के परिवारवालों को इसकी जानकारी मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और दोनों को पकड़कर लाठी-डंडों से पीटा. इस हमले में कमल की ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में इलाज के दौरान देर रात मौत हो गई, जबकि जितेंद्र की हालत गंभीर बनी हुई है.

ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला

इस घटना के बाद मृतक कमल के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में केस दर्ज कराया, जिसके आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि युवती के परिजनों को पहले से ही इस मुलाकात की जानकारी थी और वे कमल और जितेंद्र का पीछा कर रहे थे. पुलिस ने पुष्टि की है कि आरोपी और पीड़ित दोनों ही आपस में रिश्तेदार हैं. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को बुधवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया है और फरार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

सात बहनों के इकलौते भाई की पीट-पीट कर निर्मम हत्या

घटना के बाद घायल अवस्था में दोनों युवकों को ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों ने आरोपियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली में केस दर्ज कराया है. ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि युवती से मिलने गए दोनों दोस्तों को युवती के परिवारवालों ने बेरहमी से पीटा, जिसमें कमल की मौत हो गई. इस मामले में परिवार की शिकायत पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

इस घटना ने गांव में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है. परिजन और गांववाले इस घटना को लेकर काफी आक्रोशित हैं.. पुलिस का कहना है कि वे इस मामले की जांच कर रहे हैं और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने का प्रयास कर रहे हैं. युवती के परिजनों का कहना है कि वे अपने परिवार की इज्जत बचाने के लिए यह कदम उठाने को मजबूर हुए, जबकि पीड़ित पक्ष इसे बर्बरता और नृशंस हत्या का मामला मान रहे हैं. इस घटना ने समाज में हो रहे सम्मान हिंसा और सामाजिक तनाव को एक बार फिर से उजागर किया है.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp