Sidhu Moose wala murder : सिद्धू मूसेवाला का आखिरी वीडियो, सेल्फी लेने वाले ने कर दी मुखबिरी!

Sidhu Moose wala murder : तो क्या सेल्फी लेने वाले शख्स ने मूसेवाला की मुखबिरी कर दी थी ? मूसेवाला का आखिरी सीसीटीवी फुटेज (LAST CCTV OF MOOSE WALA) सामने आया है।

CrimeTak

06 Jun 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:19 PM)

follow google news

तनसीम हैदर के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Sidhu Moose wala murder : सिद्धू मूसेवाला की हत्या वाले दिन यानी 29 मई को जब सिद्धू मूसेवाला अपने घर से थार से निकल रहे थे, तभी वहां कुछ लड़के उनके घर के बाहर पहुंचे थे और सेल्फी ले रहे थे। पुलिस के मुताबिक, इसमें से एक लड़के ने शूटर्स को सिद्धू मूसेवाला की खबर दी थी कि वह बुलेटप्रूफ गाड़ी और बिना सुरक्षाकर्मियों के निकल रहे हैं।

सिद्धू मूसेवाला की हत्या वाले दिन का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। 29 तारीख को सिद्धू मूसेवाला के घर से निकलने की सीसीटीवी है। इसमें पुलिस 2 लोगो को संदिग्ध मान कर रही है। सिद्धू मूसेवाला के साथ एक लड़का सेल्फी ले रहा है, उसी ने शूटर्स को फ़ोन किया। फिलहाल लड़के की पहचान नहीं हो पाई है।

इस बीच सिद्धू मूसेवाला की हत्या में 8 शूटरों के शामिल होने का संदेह है। इन सभी की पहचान हो चुकी है।

    follow google newsfollow whatsapp