MPSC टॉपर से शादी करना चाहता था, तय दूसरी जगह हुई तो मारकर किले से फेंका

Pune Crime News: महाराष्ट्र के कथित दर्शना पवार मर्डर केस में पुलिस ने आरोपी राहुल हंडोरे को गिरफ्तार कर लिया है.

दर्शना पवार मर्डर केस

दर्शना पवार मर्डर केस

22 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 22 2023 7:40 PM)

follow google news

Pune Crime News: महाराष्ट्र के कथित दर्शना पवार मर्डर केस में पुलिस ने आरोपी राहुल हंडोरे को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की गिरफ्तारी अंधेरी रेलवे स्टेशन से हुई है. पुणे एसपी अंकित गोयल ने बताया कि कथित तौर पर दर्शना ने अधिकारी बनने के बाद राहुल से दूरी बना ली थी और शादी करने से भी इनकार कर दिया था. इसके चलते उसने हत्या कर दी. बता दें कि इस मामले की जांच के लिए पुलिस की 5 टीमें गठित की गई हैं, जिसमें 25 पुलिसकर्मी हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटे हुए हैं. वेल्हे पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर किया है.

गौरतलब है कि एमपीएससी परीक्षा में तीसरा स्थान पाने वाली दर्शना पवार 12 जून को लापता हो गई थीं. उन्होंने अपने दोस्त और परिवार को बताया था कि वो राहुल के साथ राजगढ़ किले जा रही हैं. इसके बाद 18 जून को वेल्हा पुलिस को राजगढ़ किले की तलहटी में एक महिला का शव मिलने की सूचना मिली थी, जिसकी पहचान दर्शना पवार के रूप में हुई थी.

12 जून की सुबह दोनों को बाइक पर देखा गया

शव पर कई चोटें थीं. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सिर पर गंभीर चोट की पुष्टि हुई. इस मामले में सीसीटीवी फुटेज से पुष्टि हुई कि राहुल और दर्शन बाइक से राजगढ़ किले पहुंचे थे. 12 जून की सुबह करीब 6.30 बजे दोनों को बाइक पर देखा गया था. सुबह 10.30 बजे के आसपास एक अन्य सीसीटीवी फुटेज में राहुल को अकेले बाइक चलाते हुए देखा गया है. मामले में जानकारी देते हुए एसपी अंकित गोयल ने बताया कि दर्शना और राहुल एक-दूसरे को बचपन से जानते थे. ग्रेजुएशन के बाद दोनों ने अहमदनगर जिले के कोपरगांव से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए पुणे आने का फैसला किया. पिछले कुछ सालों से दोनों रिलेशनशिप में थे. 

अच्छे नंबरों के साथ पास की थी मपीएससी परीक्षा

हाल ही में दर्शना ने एमपीएससी परीक्षा अच्छे नंबरों के साथ पास की थी. उन्होंने राज्य में तीसरे स्थान पाया था. इसके बाद राज्य वन विभाग में क्लास-1 अधिकारी के रूप में नियुक्ति भी मिली. एसपी अंकित गोयल ने ये भी बताया कि अंधेरी रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार होने से पहले राहुल ने पश्चिम बंगाल और कुछ अन्य स्थानों की यात्रा की थी. 

'दर्शना ने राहुल से दूरी बनानी शुरू कर दी थी'

उधर, राहुल के दोस्तों ने बताया कि क्लास-1 अधिकारी के रूप में नियुक्ति के बाद दर्शना ने राहुल से दूरी बनानी शुरू कर दी थी. इतना ही नहीं उसने शादी का प्रस्ताव भी ठुकरा दिया था. इससे वो नाराज हो गया था. यही कारण था कि वो उसे ट्रैकिंग के बहाने रायगढ़ किले में ले गया. 

तलाशी के दौरान तहलटी में सड़ी-गली लाश मिली

पुलिस के मुताबिक, किले पर आने के बाद दर्शना का फोन ऑफ हो गया था. परिवार के लोग तीन दिन तक उसकी तलाश करते रहे. इसके बाद सिंहगढ़ थाने में मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. सूचना के बाद दर्शना की तलाश शुरू की गई. किले के तहलटी में तलाशी के दौरान सड़ी-गली लाश मिली, जिसे जानवरों ने नोचा भी था.

 

    follow google newsfollow whatsapp