Pune Murder Case: पुणे में एक डॉक्टर ने अपने परिवार की हत्या कर दी है. डॉक्टर ने पहले अपनी पत्नी का गला घोंट कर उसे एक फांसी पर लटका दिया. उसके बाद वे अपने दो बच्चों को घर के पास स्थित कुएं में फेंक दिया. इसके बाद वे अपने घर लौटकर खुद भी फांसी पर लटककर आत्महत्या कर ली.
पत्नी से तंग आकर उसका गला घोंटा, फंदे पर लटाकाया, दोनों बच्चों को कुएं में फेंका, फिर फांसी लगा ली
Pune Murder Case: पुणे में एक डॉक्टर ने अपने परिवार की हत्या कर दी है. डॉक्टर ने पहले अपनी पत्नी का गला घोंट कर उसे एक फांसी पर लटका दिया.
ADVERTISEMENT
Pune Doctor Atul Diwekar Kills Wife And His Children
21 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 21 2023 4:12 PM)
स्थानीय लोगों ने बच्चों के शवों को कुएं में पाया और इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शवों को कुएं से निकाला, और साथ ही साथ सुसाइड नोट भी बरामद किया. नोट में डॉक्टर ने लिखा है कि उन्हें पत्नी की अत्याचार से परेशान था और इसलिए वह ये कदम उठा रहे है. वर्तमान में पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ADVERTISEMENT
दरअसल, यह खौफनाक घटना पुणे जिले की दौंड तहसील के वरवंड इलाके की है. जहां मंगलवार को डॉ. अतुल दिवेकर (42) ने अपने परिवार के सभी सदस्यों की हत्या कर खुदकुशी कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पति-पत्नी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, कुएं में फेंके गए बच्चों को खोजने के लिए गोताखोरों को कुएं में उतारा गया.
पत्नी-पत्नी का झगड़ा बना हत्या और आत्महत्या का कारण
बता दें कि पुलिस ने मौके से शव के साथ एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है. जिसे डॉ. अतुल दिवेकर ने अपनी मृत्यु से पहले लिखा था। नोट में लिखें कि उनकी पत्नी ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था. आए दिन के झगड़ों से तंग आकर उसने यह कदम उठाया है. अतुल और पल्लवी के बीच पिछले कई दिनों से मामूली सी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था. बताया जा रहा है कि घटना से पहले भी दोनों के बीच विवाद हुआ था. इसी बीच अतुल को गुस्सा आ गया और उसने पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया.
6 साल की बेटी और 9 साल के बेटे को भी मार डाला
डॉ. अतुल दिवेकर ने पहले अपनी पत्नी पल्लवी की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद 6 साल की बेटी वेदांती और 9 साल के बेटे अद्वैत को कुएं में फेंक दिया. लेकिन बच्चों को कुएं में फेंकते समय पड़ोसियों ने डॉक्टर को देख लिया। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी और मौके पर बुलाया. बता दें कि आरोपी डॉक्टर पशु चिकित्सक है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ADVERTISEMENT