Delhi : 1500 रुपये के लिए भाई बना जीजा का हत्यारा, कर दिया बहन को विधवा, ईंट से कुचलकर की हत्या

Delhi News : दिल्ली के नांगलोई में बेरहमी से हत्या. साले ने जीजा का ईंट से कुचलकर किया मर्डर. विवाद महज 1500 रुपये का था.

Crime : सांकेतिक फोटो

Crime : सांकेतिक फोटो

04 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 4 2023 7:40 PM)

follow google news

Delhi Murder News: दिल्ली के नांगलोई थाना क्षेत्र में एक युवक ने ईंट से कुचलकर अपने जीजा की हत्या कर दी. मृतक की पहचान बरेली के कैरा गांव के रहने वाले 40 साल के नरेश के रूप में हुई है. बाहरी जिला पुलिस आयुक्त जिम्मी चिरम ने बताया कि शनिवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे पुलिस को स्वर्ण पार्क में एक युवक की हत्या की सूचना मिली थी. जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो पुलिस ने पाया कि एक कमरे में युवक का शव पड़ा हुआ था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटनास्थल से पुलिस को मिले खून से सने कपड़े पुलिस की जानकारी के मुताबिक, उधार के 1500 रुपये ना लौटाने पर साले ने पहले अपने जीजा को शराब पिलाई. इसके बाद ईंट से कुचलकर अपने ही जीजा की जान ले ली और वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया.  आरोपी की पहचान मुंडका के स्वर्ण पार्क के निवासी 38 साल के महेंद्र उर्फ भोलू के तौर पर हुई है. वहीं घटनास्थल से पुलिस को खून से सने कपड़े और हत्या में इस्तेमाल की गई टूटी ईंट भी बरामद हुई है. सीसीटीवी कैमरों के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

100 से अधिक कैमरों की जांच की

जानकारी के मुताबिक, मृतक नरेश इलाके में कूड़ा बीनने का काम करता था. मृतक को घटना से पहले आखिरी बार उसके एक दोस्त ने महेंद्र उर्फ भोला के साथ देखा था. महेंद्र उर्फ भोला की तलाश की गई तो पता चला कि वह फरार है. उसके घर पर छापेमारी की लेकिन वह वहां नहीं मिला. पुलिस ने करीब 100 से अधिक कैमरों की जांच कर आरोपी के रूट का पता लगाया.  इसके बाद पुलिस ने इस आधार पर रविवार को आरोपी को गणपति धर्म कांटा मुंडका के पास से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतक उसकी सगी चचेरी बहन का पति था. मृतक ने उससे 1500 रुपये उधार लिए थे. बार-बार मांगने के बावजूद वह पैसे वापस नहीं कर रहा था. इसलिए उसने बहनोई की हत्या की साजिश रची.

Note : ये खबर क्राइम तक में internship कर रही निधी शर्मा ने लिखी हैं.

 

    follow google newsfollow whatsapp