AFGHANISTAN में फिर पहले जैसा महौल, बीच सड़क आख़िर क्यों महिला को कोड़े मारे गए!

Taliban के अफ़ग़ानिस्तान पर कब्ज़े के बाद माहौल फिर पहले जैसा हुआ, प्रदर्शन कर रही एक महिला को सड़क पर मरे गए कोड़े, Read latest Afganistan crisis news, crime news in Hindi and crime stories on CrimeTak

CrimeTak

15 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:05 PM)

follow google news

जिन महिलाओं के अधिकारों और हिफाज़त के नाम पर तालिबान कस्में खाता रहा, दुनिया को भरोसा देता रहा कि अब वो बदल गया है आज उन्हीं महिलाओं पर वो सरेआम कोड़े बरसा रहा है.शायद ये बताने के लिए कि वो अब भी वही हैं, जो 20 बरस पहले थे.जिन पार्कों में कभी बच्चों की किलकारियां गूंजती थी वहां आज तालिबानियों के खौफ़ की धमक सुनाई देती है.

जिन झूलों पर कभी बच्चे झूला करते थे.वहां अब बंदूक थामे तालिबानी उछल कूद करते दिख रहे हैं.अंदाज़ कुछ ऐसा मानो चिड़ियाघर के जानवरों को शहर में छोड़ दिया गया हो.नए अफगानिस्तान की ये वो तस्वीरें हैं जिससे देखकर दुनिया का हर शख्स हैरान और परेशान है.

बड़े बड़े मंचों पर खुद को बदलने की बात करने वाला तालिबान.महिलाओं पर कोड़े बरसा रहा है.तालिबानी लड़ाकों की दरिंदगी का शिकार बनती इन महिलाओं का कसूर सिर्फ इतना है कि इन्होनें अपने हक के लिए प्रदर्शन किया.

बताया जा रहा है कि अफगानिस्तान की नई सरकार में महिलाओं की नुमाइंदगी नहीं होने के चलते कुछ महिलाओं ने तालिबान के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन किया.खुद के हक के लिए किया गया ये प्रदर्शन तालिबानियों को इतना नागवार गुजरा कि उन्होने इन मासूम महिलाओं पर सरेआम कोड़े बरसाना शुरु कर दिया

अगली तस्वीर भी इसी काबुल की है जहां तालिबानी कब्जे के बाद बच्चे पार्कों से निकलकर सड़कों के किनारे खेलने को मजबूर हो गए और इसी अफगानिस्तान में पहाड़ियों पर छिपकर रहने वाले तालिबानी अब खुलेआम शहरों में बने थीम पार्कों में घूम रहे हैं... तालिबान ने इन थीम पार्कों में लोगों के जाने पर ये कहते हुए पाबंदी लगा दी है कि शरिया कानून और इस्लामिक संस्कृति का हिस्सा नहीं हैं।

ऐसा नहीं कि इस तरह की हरकत तालिबानियों ने पहली बार की है.अपने पिछले कार्यकाल में भी तालिबानियों ने टीवी देखने.गाने सुनने के साथ साथ वीडियो गेम खेलने पर पाबंदी लगा रखी थी.यहीं वजह है कि अफगानिस्तान से बाहर आती इन तस्वीरों को देखकर एक बार फिर तालिबान पर विश्वास करना मुश्किल हो गया है

    follow google newsfollow whatsapp