पूर्व मंत्री ने बीवी के बाल पकड़े, फिर जमीन पर गिराकर जान से मार डाला

ADVERTISEMENT

ये मामला है कजाखस्तान का, जहां पूर्व मंत्री कुआंडिक बिशिम्बायेव पर अपनी पत्नी साल्टानैट नुकेनोवा की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगा है, देखें वीडियो

social share
google news

अभी जो आपने सीसीटीवी का वीडियो देखा वो हम आपको बिना बलर करे और पूरा नहीं दिखा सकते..क्योंकि इस वीडियो में एक शख्स महिला के साथ जिस हैवानियत से मारपीट कर रहा है..वो आपके रौंगटे खड़े कर देगा. इस वीडियो में दिखने वाला आदमी ना सिर्फ महिला के बाल पकड़कर उसके साथ हाथपाई करता है. ब्लकि उसे ज़मीन पर गिराकर उसको लाते मारता है. वैसे आपको बतादें की मीडिया रिपोर्टस में कहा जा रहा है की इस वीडियो में महिला के साथ मारपीट करने वाला शख्स एक मंत्री रह चूका है.

असल में ये ख़ौफ की कहानी है कजाखस्तान की जहां पूर्व मंत्री कुआंडिक बिशिम्बायेव पर अपनी पत्नी साल्टानैट नुकेनोवा की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगा है। इस वारदात का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। अब एक बार फिर से कजाखस्तान में इस हत्याकांड की चर्चा हो रही है। 31 वर्षीय साल्टानैट नुकेनोवा को नवंबर 2023 में एक रेस्तरां में मृत पाया गया था। इस रेस्तरा में नुकेनोवा ने अपने पति और कुआंडिक बिशिम्बायेव के साथ रात बिताई थी। बताया गया था कि यह रेस्तरां कुआंडिक के किसी रिश्तेदार का है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜