एलियन ने कर लिया इस आदमी का किडनैप!

ADVERTISEMENT

एलियन ने कर लिया इस आदमी का किडनैप!
social share
google news

रितिक रोशन की फिल्म "कोई मिल गया " ने तो मानो दुनिया में धूम मचा दी थी.उसमें एक किरदार जादू का था जो एक एलियन था .

जादू अपने चमत्कार से रोहित यानी रितिक रोशन के सारे समस्या का समाधान करता है.ये तो थी फिल्मी दुनिया की बात ,अब लौट आइये अपने इस असली दुनिया में.

वॉशिंगटन डी. सी. :अमेरिका के रहने वाले एलियन का 'शिकार' बने एक व्यक्ति ने दावा किया है कि एलियंस ने उसको अगवा कर लिया. फिर एक यंत्र की सहायता से उस युवक को एलियन कंट्रोल करने लगा .

ADVERTISEMENT

इस दोहरी जिंदगी से वो तंग आ गया था क्योंकि इस सबने उसे तबाह कर दिया.इस अजीब दावे को करने वाले शख्‍स का नाम स्‍टीव कोलबर्न है.

स्‍टीव ने यह भी दावा किया कि वह एलियंस के यान यूएफओ में सैकड़ों बार बैठ चुके हैं.उन्‍होंने कहा कि इसकी शुरुआत एक एलियन यान से हुई थी जो पेड़ के ऊपर मंडरा रहा था.

ADVERTISEMENT

इस ब्यक्ति ने ये चैलेंज किया है कि एलियन ने पहले उसे अगवा किया और फिर स्टीव के हाथ में एक प्रकार का यंत्र डाल दिया.

ADVERTISEMENT

जिसके बाद से ही उनकी जिंदगी में बवाल शुरू हो गया.उनका ये भी कहना है कि इस यंत्र की वजह से उनकी शादी तक टूट गई.

उन्‍होंने बताया कि जब से एलियन उन्‍हें वापस छोड़ गए है तब से लेकर अब तक उनकी जिंदगी कभी पहले जैसी नहीं रही.

इंसानी काम करना उन्हें अब अच्छा नहीं लगता .वो सारे काम अब उन्‍हें अजीब लगने लगे है.

स्‍टीव ने दावा किया कि इस यंत्र की वजह से उनका अपनी बीवी से तलाक हो गया.उन्‍होंने कहा कि मेरी पत्‍नी इससे खुश नहीं थी और इसके लिए मेरे ऊपर आरोप लगा रही थी.

स्‍टीव ने कहा कि जब वो यूएफओ के पास गए तब स्‍पेसशिप से निकल रही ग्रीन लाइट ने अपने आकर्षण से उन्‍हें अपनी तरफ खींच लिया.उन्‍होंने ये भी बताया कि एलियन ने उन्‍हें अपने यान में एक मेडिकल स्‍टेशन ले गए और वहां उन्‍हें एक टेबल पर लिटा दिया गया.

स्‍टीव ने एक टीवी शो में कहा कि एलियन्स ने एक लंबे उपकरण का इस्‍तेमाल किया जो स्‍टील से बना लग रहा था. इससे अल्‍ट्रावाइलेट किरणें भी निकल रही थीं.

एलियन का 'शिकार' बने स्‍टीव ने कहा कि इस अपहरण की वजह से उन्‍हें अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा.

स्टीव जहां काम करते थे उस कंपनी ने भी माना कि स्‍टीव अपने हाथ में कोई यंत्र का इस्‍तेमाल कर रहे हैं. जिसके बाद से ही स्‍टीव ने यें भी कहा कि अब इससे उनकी आंखें खुल गई हैं. उन्हें ये महसूस हो रहा है कि वो एलियन सभ्‍यता के एक सदस्‍य बन चुके है.

वो अपने आप को वहीं के समाज का महसूस भी करने लगे है.हालांकि उन्हें कई बार ये दुविधा हो जाती है कि पता नहीं चल पाता कि क्‍या उनकी भावनाएं हैं और क्‍या एलियन की ??

बहरहाल, टेक्नोलॉजी के जमाने में कुछ भी कहना लगभग मुश्किल-सा ही लगता है.

NOTE : ये ख़बर CRIME TAK के साथ इंटर्नशिप कर रहीं अश्विनी सिंह ने लिखी है

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜