प्रेगनेंट भैंस के पैर-मुंह बांधकर 3 सगे भाईयों ने किया GANGRAPE

ADVERTISEMENT

प्रेगनेंट भैंस के पैर-मुंह बांधकर 3 सगे भाईयों ने किया GANGRAPE
social share
google news

यूपी के अलीगढ़ में एक बेचारी प्रेगनेंट भैंस रात के वक्त में आराम कर रही थी कि अचानक पड़ोसी सरदार सिंह के बेटे राजेश, शैलू और देवा आए और तीनों ने मिलकर प्रेगनेंट भैंस के पैर और मुंह बांधकर गैंगरेप कर दिया। इस शर्मनाक घटना का खुलासा खुद भैंस की मालकिन महिला और उसके बेटे ने किया है। उनका कहना है कि मामला रात 9 बजे का है। पड़ोस के रहने वाले तीन सगे भाई राजेश, शैलू और देवा शराब के नशे में थे, मामला तब खुला जब रात के वक्त भैंस आवाज़ें करने लगी। बेजुबान के चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंची महिला ने भैंस के साथ गैंगरेप कर भाग रहे पड़ोस के तीनों युवकों को देखा।

पीड़ित महिला ने प्रेगनेंट भैंस के साथ गैंगरेप करने वाले तीनों आरोपी युवकों के खिलाफ कोतवाली इगलास पहुंचकर लिखित में तहरीर देते हुए बलात्कार का मुकदमा दर्ज करने की मांग की। वहीं इलाका पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने से गुरेज कर रही हैं। जबकि पीड़ित महिला सहित उसका पूरा परिवार पिछले 2 दिन से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर कोतवाली इगलास के चक्कर लगा रही है।

भारतीय संविधान देश के नागरिकों के साथ-साथ बेजुबान जानवरों को भी जीवन जीने की आजादी दी है। अगर इन्हें किसी तरह प्रताड़ित किया जाता है तो इसके लिए संविधान में कई तरह के दंड़ के प्रावधान हैं। किसी भी जानवर को परेशान करना, छेड़ना, चोट पहुंचाना, उसकी जिंदगी में व्यवधान उत्पन्न करना अपराध है। ऐसा करने पर 25 हजार रुपए जुर्माना और 3 साल की सजा हो सकती है। इसके बावजूद अगर पुलिस लापरवाह रवैया अपनाएगी तो दरिंदों को सजा कैसे मिलेगी। पुलिस का इस तरह से लापरवाह बने रहना बेजुबान जानवरों के साथ अपराध को बढ़ावा देना ही कहा जा सकता है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜