तुनिषा केस में कोर्ट में सुनवाई के दौरान कुछ और नई जानकारी सामने आई है. जिस दिन तुनिषा ने आत्महत्या की उस दिन उसने खाना नहीं खाया था.
CrimeTak | Instagram
जबकि शीजान ने खाना खाया था. शीजान ने पुलिस को उस दिन प्रॉपर बयान नहीं दिया था जिस दिन तुनिषा ने आत्महत्या की थी.
CrimeTak | Instagram
शीजान लगातार अपने बयान बदलता रहा है. उसका मोबाइल फोन पुलिस के लिए बहुत ही अहम सबूत है.
CrimeTak | Instagram
शीजान ने अपने मोबाइल फोन से बहुत सारे चैट्स डिलीट किए हैं. चैट्स के कुछ हिस्सों को रिट्रीव करना अभी भी बाकी है.
CrimeTak | Instagram
दोनों का मेकअप रूम अलग-अलग था तो तुनिषा शीजान के मेकअप रूम में क्यों गई. ये पता करना बाकी है, क्योंकि शीजान ने साफ-साफ कुछ नहीं बताया है.
CrimeTak | Instagram
45 मिनट में शीजान और तुनिषा के बीच क्या हुआ, उसका जवाब शीजान नहीं दे रहा है. इस पूरी घटना 45 मिनट की ही है, लेकिन शीजान उसका कोई सही जवाब नहीं दे रहा है.
CrimeTak | Instagram
इस केस में तुनिषा की तरफ से वकील तरुण शर्मा ने दावा किया है कि तुनिषा को शीजान का परिवार गलत दवाएं दे रहा था.
CrimeTak | Instagram
जयपुर के किसी डॉक्टर से ये दवाएं दी जा रही थी. शीजान की फैमिली तुनिषा को उसकी मां से दूर कर रही थी.
CrimeTak | Instagram