सिद्धू मूसेवाला की निर्मम हत्या ने न सिर्फ उनके फैंस, बल्कि हर उस इंसान को झटका दिया है, जिसके सीने में दिल धड़कता है.
CrimeTak | Instagram
महज 29 साल में सिद्धू मूसेवाला के शरीर को गोलियों से छलनी किया गया. उनके करोड़ों फैंस के लिए यह किसी सदमे की तरह है.
CrimeTak | Instagram
यह दिलचस्प है कि इतने कम उम्र में ही सिद्धू ने न सिर्फ संगीत की दुनिया में नाम कमाया, बल्कि राजनीति की दुनिया में भी दम दिखा दिया.
CrimeTak | Instagram
सिद्धू मूसेवाला की जिंदगी विवादों में भी खूब रही. 'जी वैगन' और 'सो हाई' जैसे गानों पर दुनिया को झुमाने वाले सिद्धू का एक किस्सा 2018 का है.
CrimeTak | Instagram
सिद्धू मूसेवाला और सिंगर करण औजला कभी बड़े अच्छे दोस्त हुआ करते थे. लेकिन दोनों के बीच न सिर्फ तू-तू-मैं-मैं हुई, बल्कि खूब झगड़ा भी हुआ.
CrimeTak | Instagram
साल 2018 में करण ने 'अप एंड डाउन' गाना दीप जांडू के साथ रिलीज कर दिया. इस गाने में सिद्धू को बदनाम करने की पूरी कोशिश की.
CrimeTak | Instagram
जवाब में सिद्धू मूसेवाला ने भी 'वॉर्निंग शॉट्स' नाम से गाना रिलीज किया. यह गाना सीधे तौर पर करण औजला पर था.
CrimeTak | Instagram
सिद्धू और करण के बीच यह झगड़ा तब शुरू हुआ, जब करण ने कथित तौर पर सिद्धू का एक गाना बिना ऑफिशियल रिलीज के लीक कर दिया.
CrimeTak | Instagram
शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद अब उनके करोड़ों फैंस की यही मांग है कि सिंगर को इंसाफ मिले. हत्यारों को सजा हो.
CrimeTak | Instagram