आज के समय में व्हाट्सऐप का इस्तेमाल लगभग हर कोई कर रहा है, साथ ही इस ऐप के ज़रिए बातचीत करते हुए एक दूसरे इमोजी भी खूब भेजे जाते हैं.
CrimeTak | Instagram
लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि किसी को व्हाट्एस ऐप पर दिल भेजने से सजा भी हो सकती है?
CrimeTak | Instagram
बता दें कि सऊदी अरब में व्हाट्स ऐप पर दिल भेजने वाले शख्स को जुर्माने के साथ सज़ा का भी सामना करना पड़ सकता है
CrimeTak | Instagram
सऊदी कानून के तहत अगर दिल वाला इमोजी भेजने वाला शख्स दोषी पाया जाता है तो उसे एक लाख रियाल के साथ दो से पांच साल की सजा हो सकती है.
CrimeTak | Instagram
दिल वाला इमोजी को हासिल करने वाला भेजने वाले के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहता है तो वह उत्पीड़न का जुर्म माना जाता है.
CrimeTak | Instagram
इमोजी और छवियों का इस्तेमाल करना ऑनलाइन चैट के दौरान ऑनलाइन उत्पीड़न का जुर्म बन सकता है.
CrimeTak | Instagram
इतना ही नहीं अगर कोई शख्स इस जुर्म में दोबारा मुजरिम पाया जाता है तो फिर उस पर 3 लाख रियाल जुर्माना और सज़ा भी बढ़कर 5 साल हो जाती है
CrimeTak | Instagram