बिटकॉइन (Bitcoin) दुनिया की पहली क्रिप्टो करेंसी है. वैसे दुनिया में 5000 से अधिक क्रिप्टो करेंसी हैं. पर सबसे ज्यादा डिमांड बिटकॉइन की है.

CrimeTak | Instagram

बिटकॉइन पर किसी सरकार या केंद्रीय बैंक का कंट्रोल नहीं है. और ना ही कोई बैंक या सरकार द्वारा सीधे जारी किया जाता है.

CrimeTak | Instagram

इस बजट में बिटकॉइन के कानूनी या गैरकानूनी पर कुछ साफ नहीं किया. लेकिन सरकार ने जरूर कहा कि वर्चुअल डिजिटल ऐसेट पर 30% टैक्स लगेगा.

CrimeTak | Instagram

चीन में बिटकॉइन पूरी तरह से अवैध है. पर अल-सल्वाडोर ऐसा पहला देश है जहां बिटकॉइन कानूनी रूप से वैध है. लेनदेन और निवेश के लिए भी.

CrimeTak | Instagram

Bitcoin in Indian Rupees : INDIA में 5 फरवरी को 1 बिटकॉइन की कीमत साढ़े 32 लाख रुपये थी. वहीं, यूथेरियम की कीमत 2 लाख 35 हजार थी.

CrimeTak | Instagram

बिटकॉइन का आविष्कार सतोशी नाकामोतो ने किया था. 9 जनवरी 2009 को बिटकॉइन नेटवर्क सार्वजनिक रूप से लांच हुआ था.

CrimeTak | Instagram

अमेरिका में लोग वैकल्पिक निवेश के रूप में बिटकॉइन का प्रयोग करते हैं. खरीदारी के लिए भी बिटकॉइन का यूज किया जाता है.

CrimeTak | Instagram

आप भी ग्रेस्केल बिटकॉइन ट्रस्ट (GBCT) के शेयर खरीददार बिटकॉइन म्यूचुअल फंड में भी निवेश कर सकते हैं.

CrimeTak | Instagram

बिटकॉइन का सबसे ज्यादा इस्तेमाल दुनिया भर में एक देश से दूसरे देश पैसा भेजने में किया जाता है. ये किसी भी सरकारी बैंक या सरकार के नियंत्रण में नहीं है.

CrimeTak | Instagram