महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) के निधन के बाद एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है.

CrimeTak | Instagram

इस वायरल फोटो में दावा किया गया है कि महारानी के हाथों से लेकर पूरे शरीर में सजे बेशकीमती सामान दूसरे देश के हैं.

CrimeTak | Instagram

इन सामानों को अंग्रेजों ने उन देशों से या तो लूटा था या चुराया था जहां उनका राज था.

CrimeTak | Instagram

वही सामान अंग्रेज जब अपने देश ले आए तब महारानी ने उसे लेकर फोटो खिंचाई थी.

CrimeTak | Instagram

असल में महारानी ने राज्याभिषेक के दौरान ये चीजें पहनीं थीं. जिसमें भारत के अलावा दक्षिण अफ्रीका, मिस्र, केन्‍या, बारबडोस, नाइजीरिया, फिजी, ऑस्ट्रेलिया के सामान हैं.

CrimeTak | Instagram

भारत के कोहिनूर के बारे में कहा जाता है कि ये 1849 में लॉर्ड डलहौजी ने लिया था और 1850 में ब्रिटेन पहुंच गया.

CrimeTak | Instagram

अफ्रीका का सबसे बड़ा हीरा ग्रेट स्टार जिसकी कीमत करीब 40 करोड़ डॉलर है. से भी ब्रिटिश सेना ने लूटा था.

CrimeTak | Instagram

मिस्र के रोसेटा स्टोन को भी ब्रिटेन ने चुराया है. इसे साल 1800 में ब्रिटेन ने फ्रांस को हराकर हासिल किया था.

CrimeTak | Instagram