द कश्मीर फाइल्स के निर्माता-निर्देशक विवेक अग्निहोत्री अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं.
CrimeTak | Instagram
हाल में ही उन्होंने आमिर खान के नए विज्ञापन पर तीखी प्रतिक्रिया दी है जिसकी सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है.
CrimeTak | Instagram
विवेक ने इस ऐड को लेकर कहा है कि ब्रांड, सोशल एक्टिविज्म के नाम पर बेवकूफी भरी चीजें दिखा रहा है.
CrimeTak | Instagram
असल में जिस विज्ञापन को लेकर विवेक ने लताड़ लगाई है उस ऐड में आमिर खान और कियारा आडवाणी नजर आ रहे हैं.
CrimeTak | Instagram
ये विज्ञापन AU स्मॉल फाइनेंस बैंक से जुड़ा है. जिसमें शादी के बाद विदाई को लेकर आमिर खान कहते हैं कि पहली बार है जब विदाई में दुल्हन रोई नहीं.
CrimeTak | Instagram
इस पर कियारा कहती हैं कि तुम भी तो नहीं रोए. इसके बाद गृह प्रवेश के दौरान विज्ञापन में सामान्य प्रथा से अलग दूल्हा, दुल्हन के घर जाता है.
CrimeTak | Instagram
फिर आमिर एक बैंक में दिखाई देते हैं और कहते हैं, ‘सदियों से चली आ रही परंपराएं क्यों चलती रहें?
CrimeTak | Instagram
इसलिए हम हर बैंकिंग परंपरा पर सवाल उठाते हैं. ताकि आपको बेहतरीन सेवा मिले. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
CrimeTak | Instagram
इस पर विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘मुझे समझ नहीं आ रहा है कि सामाजिक, धार्मिक परंपराओं को बदलने के लिए बैंक कब से जिम्मेदार हो गए.
CrimeTak | Instagram
मुझे लगता है कि एयू बैंक इंडिया को भ्रष्ट बैंकिंग व्यवस्था को बदलने की सक्रियता दिखानी चाहिए. ऐसी बकवास करते हैं फिर कहते हैं हिंदू ट्रोल कर रहे हैं. बेवकूफ.
CrimeTak | Instagram