UP की राजधानी लखनऊ में पिछले दिनों आसमान में बिल्कुल अजीब तरह की हरकत दिखाई दी. यहां स्टार ट्रेन देखी गई.
CrimeTak | Instagram
कुछ को लगा कि आसमान में एक ट्रेन की खिड़कियों से रोशनी आ रही थी, तो कुछ ने उसे UFO समझ लिया.
CrimeTak | Instagram
आसमान में दिखने वाले स्टार ट्रेन लाइन का लिंक एलन मस्क से भी निकला है. कह रहे हैं कि ये इनका स्टारलिंक सैटेलाइट है.
CrimeTak | Instagram
कुछ लोगों ने तो यहां तक सोच लिया कि ये मरे हुए लोगों की आत्मा है और आसमान से प्रार्थना करना शुरू कर दिया है.
CrimeTak | Instagram
लखनऊ के अलावा इटावा, लखीमपुर खीरी जिले में आसमान में इसी तरह के दृश्य दिखाई दिए थे.
CrimeTak | Instagram
हालांकि, अब ये साफ कर दिया गया है कि ये स्टारलिंक-51 सैटेलाइट ट्रेन थी. जिससे एलन मस्क की कंपनी इंटरनेट सेवा देती है.
CrimeTak | Instagram
स्टार लिंक सैटलाइट एक बड़े नेटवर्क की मदद से इंटरनेट सेवा देता है. जिसका मकसद दूर-दराज़ के इलाकों में ज्यादा स्पीड में इंटरनेट सेवा देना. Report by - Pragya Tiwari
CrimeTak | Instagram