विदेशी दुल्हन और देसी छोरा. ये यूपी के एटा में रहने वाले पवन ने साबित कर दिया. अब स्वीडन की लड़की से शादी रचाई है.
CrimeTak | Instagram
इस देसी दूल्हे और विदेशी दुल्हन को फेसबुक के जरिए करीब 10 साल पहले प्यार हुआ था. एटा में स्वीडन की दुल्हन के साथ 7 फेरे लिए.
CrimeTak | Instagram
अब दोनों की शादी शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है. दूल्हे पवन के पिता गीतम कस्बे में ही मोटरसाइकिल रिपेयरिंग का काम करते हैं.
CrimeTak | Instagram
बीटेक करने वाले पवन नौकरी के लिए देहरादून चले गए थे. वहीं पर पवन करीब 10 साल पहले फेसबुक के जरिए स्वीडन की क्रिस्टल रेवाड़ी से मिले थे.
CrimeTak | Instagram
फेसबुक पर दोस्ती के बाद दोनों में प्यार हो गया. फिर बाद में दोनों ने शादी के बंधन में बनने का निर्णय ले लिया.
CrimeTak | Instagram
पवन ने विदेशी लड़की से शादी करने का फैसला अपने परिवार को सुनाया तो परिवार ने भी अपने बच्चों की खुशी को देखते हुए इस निर्णय को स्वीकार कर लिया.
CrimeTak | Instagram
हिंदू रीति-रिवाज से दोनों के विवाह की सारी रस्में अदा की गई और क्रिस्टल दुल्हन बनकर पवन के घर पहुंच गईं.
CrimeTak | Instagram
शादी को लेकर दूल्हे पवन ने कहा कि शादी के लिए हमें 10 साल तक इंतजार करना पड़ा, यह बात लगभग 2012 की है जब फेसबुक पर क्रिस्टल से उनकी मुलाकात हुई थी.
CrimeTak | Instagram