अमेरिकी सेना ने बुधवार को कहा कि वह उन सैनिकों को तुरंत छुट्टी देना शुरू कर देगी जिन्होंने कोरोना वैक्सीन लेने से इनकार कर दिया है
CrimeTak | Instagram
अगर अमेरिकी सेना ऐसा करती है तो 3300 से अधिक जवान सेना की नौकरी से बाहर हो सकते हैं
CrimeTak | Instagram
मरीन कॉर्प्स, वायु सेना और नौसेना इससे पहले ड्यूटी पर तैनात और एंट्री लेबल पर कर्मियों को बूट कैंप में वैक्सीन लेने से इनकार करने पर निकाल चुकी है
CrimeTak | Instagram
लेकिन वैकसीन लेने से इनकार करने वाले किसी भी सैनिक को अब तक सेना ने नहीं निकाला है.
CrimeTak | Instagram
सेना की ओर से पिछले हफ्ते जारी आंकड़ों के मुताबिक, 3300 से ज्यादा जवानों ने वैक्सीन लेने से इनकार कर दिया है
CrimeTak | Instagram
सेना ने कहा है कि 3000 से अधिक सैनिकों को आधिकारिक रूप से चिट्ठी लिखकर ऐसा करने पर फटकार लगाई गई है.
CrimeTak | Instagram
ऐसा करने वाले सेना के जवान अनुशासनात्मक प्रॉसेस में पहले ही पहचाने जा चुके हैं जिनमें से कुछ को सबसे पहले निकालने की तैयारी है.
CrimeTak | Instagram
बता दें कि पेंटागन ने ड्यूटी पर तैनात सभी सैनिकों, नेशनल और रिजर्व गार्ड को वैक्सीन लेने का आदेश दिया है.
CrimeTak | Instagram
सेना सचिव क्रिस्टीन वर्मुथ ने बुधवार को निर्देश जारी कर कमांडरों को उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दे दिया जिन्होंने कोरोना वैक्सीन लेने से इनकार किया है
CrimeTak | Instagram