पूरा ब्रिटेन अपनी महारानी एलिजाबेथ-II को नम आंखों से विदाई देने के लिए तैयार है
CrimeTak | Instagram
आज उनका अंतिम संस्कार होगा. उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए दुनियाभर से 2000 मेहमान जुटे हैं.
CrimeTak | Instagram
इनमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों जैसे बड़े नेता भी शामिल हैं
CrimeTak | Instagram
उनके कॉफिन को अब स्टेट गन कैरिज ले जाया जा रहा है. रॉयल फैमिली वहां मौजूद है और कॉफिन के साथ ही चल रही है.
CrimeTak | Instagram
महारानी को राजकीय सम्मान और शाही रस्मों के साथ किंग जॉर्ज VI मेमोरियल चैपल में उनके दिवंगत पति प्रिंस फिलिप के बराबर में दफनाया जाएगा.
CrimeTak | Instagram
एलिजाबेथ द्वितीय के राजकीय सम्मान को 21वीं सदी का इस तरह का सबसे बड़ा आयोजन बताया जा रहा है
CrimeTak | Instagram