प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से पहली बार मेड इन इंडिया तोप से सलामी दी गई.
CrimeTak | Instagram
आजादी के 75 साल में पहली बार ऐसा हुआ हुआ है कि लाल किले से सलामी के लिए देश में निर्मित तोप का इस्तेमाल किया गया.
CrimeTak | Instagram
स्वतंत्रता दिवस के दिन राष्ट्रगान के दौरान 21 तोपों की सलामी दी जाती है, पिछले 74 सालों से ब्रिटेन निर्मित तोपों का इस्तेमाल इस काम के लिए किया जाता था
CrimeTak | Instagram
इस बार देश में बनी ATAGS यानी Advanced Towed Artillery Gun System की सलामी की गूंज सुनाई दी.
CrimeTak | Instagram
ये एक आधुनिक तोप है जिससे 155 एमएम वाले गोले दागे जा सकते हैं.
CrimeTak | Instagram
इनकी रेज 48 किमी लंबी होती है और ये माइनस 30 से लेकर 75 डिग्री तापमान तक सटीक फायर कर सकते हैं.
CrimeTak | Instagram
इसका निर्माण DRDO की पुणे स्थित लैब ARDE ने महिंद्रा डिफेंस नेवल सिस्टम, टाटा पॉवर स्ट्रैटेजिक, भारत फोर्ज लिमिटेड और ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड ने मिलकर किया है.
CrimeTak | Instagram