भारतीय टीम के खिलाड़ियों को प्रैक्टिस सेशन के बाद बेहतर खाना नहीं मिलने की वजह से विवाद हो गया है।
CrimeTak | Instagram
सिडनी में टीम इंडिया जब ट्रेनिंग कर रही थी उसके बाद कई खिलाड़ी खाने के लिए निकले। Meal में सिर्फ सैंडविच, खीरे, टमाटर और फल थे। इसकी शिकायत की गई है।
CrimeTak | Instagram
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत के बाद भारतीय टीम का दूसरा मुकाबला नीदरलैंड्स के साथ सिडनी में होना है।
CrimeTak | Instagram
प्रैक्टिस सेशन के बाद जो खाना दिया गया उसमें सिर्फ सैंडविच थे, वो भी ठंडे। ऐसे में खिलाड़ियों ने अपने होटल जाकर ही खाना खाया।
CrimeTak | Instagram
दरअसल, टी-20 वर्ल्ड कप आईसीसी का इवेंट है और सभी प्रैक्टिस सेशन समेत अन्य चीज़ों के लिए सुविधा करना आईसीसी का ही काम है।
CrimeTak | Instagram
जिस ब्रेकफास्ट को लेकर विवाद हुआ है, वह आईसीसी द्वारा ही अरेंज किया गया है और सभी टीमों के लिए एक जैसा ही मेन्यू है।
CrimeTak | Instagram