कब तक खामोश और सहे हम...चलो सड़क पर आवाज़ तो उठाए.. अब कश्मीर फिर से कश्मीरी पंडितों के खून से रंगने लगा है.
CrimeTak | Instagram
बडगाम में 12 मई को राहुल भट्ट की हत्या के बाद से कश्मीर घाटी से पलायन शुरू हो गया है.
CrimeTak | Instagram
चेहरे पर उदासी और बेबसी साफ झलक रही है. क्योंकि Target Killing से घाटी में माहौल बेहद तनावपूर्ण है. फिर से 90 के दशक में लौट आया है.
CrimeTak | Instagram
तीन पीढ़ियों के आंसू एक साथ. दादी संग इस लड़की के दर्द को दूर से ही समझ सकते हैं. कश्मीर घाटी में Target Killing से 26 दिनों में 10 हत्याएं हो चुकीं हैं.
CrimeTak | Instagram
यहां गम है. गुस्सा और बेबसी भी. ये अपने ही घर से बेघर हो चुके हैं. बैग पर गुड लक लिखा है. पर इससे बड़ी बदकिस्मती क्या होगी इनके लिए....
CrimeTak | Instagram
खुद के बसाए आशियाने को छोड़ना और फिर उससे दूर चले जाना. वो भी खुद की मर्जी से नहीं. बल्कि किसी के खून खराबे से. इससे बड़ी बेबसी क्या होगी
CrimeTak | Instagram
Target Killing से कश्मीरी हिंदुओं में इस बात का डर है कि 'पता नहीं, कौन, कब, कहां से गोली मार दे.'
CrimeTak | Instagram