sushant Singh RajputSushant Singh Rajput की मौत वाले दिन आखिर क्या-क्या हुआ था. एक-एक पल की अपडेट यहां मिलेगा.
CrimeTak | Instagram
सुशांत सिंह राजपूत की मौत की वो तारीख 14 जून 2020. आज से ठीक 2 साल पहले वो वक्त आया और लाखों धड़कनें मानों थम सी गईं.
CrimeTak | Instagram
14 जून 2020 की सुबह कुक नीरज सुबह 6:30 बजे उठा था. फिर हमेशा की तरह डॉगी को घुमाने चला गया.
CrimeTak | Instagram
सुबह करीब 8 बजे घर लौटा तो उसी समय सुशांत सिंह उठे और कमरे से बाहर आए. सुबह सुशांत ने ठंडा पानी मांगा और जल्दी से पी गए थे फिर रूम में चले गए थे.
CrimeTak | Instagram
सुबह के साढ़े 9 बजे डोमेस्टिक हेल्पर केशव Sushant Singh Rajput के कमरे में केला, नारियल पानी और जूस ले गया.
CrimeTak | Instagram
केशव ने उस समय बताया था कि Sushant Singh Rajput ने सिर्फ नारियल पानी और जूस पीया.
CrimeTak | Instagram
सुबह करीब 10:30 बजे के लंच के लिए पूछने गए तो सुशांत का कमरा अंदर से बंद था. उस दिन कमरे पर सुशांत के अलावा 4 लोग थे. सभी ने दरवाजा खुलवाया लेकिन नहीं खुला.
CrimeTak | Instagram
चाबी वाले की मदद से दोपहर के 2 बजे लॉक तोड़ देखा गया तो पता चला कि वे फंदे से लटक रहे हैं.
CrimeTak | Instagram
दोपहर करीब ढाई से 3 बजे के बीच मुंबई पुलिस वहां पहुंची. उसी रात करीब साढ़े 11 बजे उनका पोस्टमॉर्टम किया गया था.
CrimeTak | Instagram
पीएम रिपोर्ट में सुशांत के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले थे. सुसाइड बताया गया.
CrimeTak | Instagram
हालांकि, सुशांत के वकील ने एक डॉक्टर के हवाले से गला घोंटने का दावा किया था पर पुष्टि नहीं हो पाई.
CrimeTak | Instagram