महाठग सुकेश चंद्रशेखर मामले में 13 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई हुई.

CrimeTak | Instagram

सुकेश ने कबूल किया है कि उसने तिहाड़ जेल अधिकारियों को 12 करोड़ रुपये से अधिक की रिश्वत दी थी.

CrimeTak | Instagram

सुकेश ने कहा कि जेल में प्रताड़ना से बचने और अपने सिंडिकेट को जेल से चलाने के लिए ये रिश्वत दी थी.

CrimeTak | Instagram

इस पर कोर्ट ने कहा कि वह 'मामले की तह तक जाएंगे'. कोर्ट ने सुकेश से जेल के अधिकारीयों का नाम पूछा जिन्होंने रिश्वत ली है.

CrimeTak | Instagram

कोर्ट ने यह भी पूछा कि जेल में रहते हुए सुकेश ने आखिर पैसों की व्यवस्था कैसे की थी.

CrimeTak | Instagram

अब रिश्वत की बात उजागर होने पर ठग सुकेश ने खुद को दिल्ली से बाहर किसी जेल में भेजने की मांग की है.

CrimeTak | Instagram

कोर्ट ने मामले की सुनवाई को 26 जुलाई तक बढ़ाते हुए कहा कि रिश्वत लेने वालों की पूरी डिटेल चाहिए. Report By : Shruti Upadhyay

CrimeTak | Instagram