Netaji Subhas Chandra Bose नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म आज यानी 23 जनवरी के दिन साल 1897 को ओडिशा के कटक में हुआ था.
CrimeTak | Instagram
देश की आजादी के लिए तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा... का नारा देने वाले इस महानायक के निधन को लेकर आजतक सस्पेंस बना हुआ है.
CrimeTak | Instagram
सुभाष चंद्र बोस ने ऑस्ट्रियाई महिला एमिली से शादी की थी. एक रिपोर्ट के अनुसार, 26 दिसंबर 1937 को एमिली के 27वें बर्थडे पर आस्ट्रिया के बादगास्तीन में दोनों की शादी हुई थी.
CrimeTak | Instagram
सुभाष और एमिली साल 1945 तक सिर्फ 12 साल साथ रहे. 29 नवंबर 1942 को इनकी बेटी हुई. उनका नाम इटली के क्रांतिकारी नेता गैरीबाल्डी की पत्नी अनीता गैरीबाल्डी के सम्मान में अनिता बोस रखा.
CrimeTak | Instagram
नेताजी की बेटी अनिता बोस ने हाल में ही गांधीजी और पिता के बारे में कहा था कि दोनों ही महान हीरो हैं. एक के बिना दूसरा कुछ नहीं कर सकता था.
CrimeTak | Instagram
नेताजी ने साल 1938 में उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले क्रांतिकारियों के साथ फारवर्ड ब्लाक की स्थापना की थी. उस समय नेताजी ने क्रांतिकारी विचार की नींव का पहला पत्थर रखा था.
CrimeTak | Instagram
23 जनवरी 2022 को दिल्ली के इंडिया गेट (India Gate) पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhash Chandra Bose) की एक खास होलोग्राम प्रतिमा लगाई गई है.
CrimeTak | Instagram
नेता जी सुभाष चंद्र बोस की गुमशुदगी रहस्य को सुलझाने के लिए सरकार ने तीन आयोग बनाए. तीनों की रिपोर्ट में कोई निष्कर्ष नहीं निकल सका था.
CrimeTak | Instagram
1956 में एक रिपोर्ट में कहा गया था कि नेताजी की मौत 18 अगस्त 1945 को विमान हादसे में हुई थी. लेकिन नेताजी के भाई सुरेश चंद्र बोस ने इसे गलत करार दिया था.
CrimeTak | Instagram
कहा जाता है नेताजी गुमनामी बाबा बनकर रहे थे. इसका पता तब चला जब यूपी के फैजाबाद के ‘राम भवन’ में 16 सितंबर 1985 को एक साधु बुजुर्ग की मौत पर वहां से कई ऐसी चीजें मिलीं जो नेताजी की थीं.
CrimeTak | Instagram