वैष्णव संप्रदाय के संत स्वामी रामानुजाचार्य (Ramanujacharya) की 216 फीट ऊंची मूर्ति हैदराबाद में स्थापित हुई है. इसी प्रतिमा को 'स्टैच्यू ऑफ इक्वलिटी' नाम दिया गया है.

CrimeTak | Instagram

11वीं सदी के भक्ति शाखा के संत श्री रामानुजाचार्य आस्था, जाति और पंथ और समानता के विचार को बढ़ावा दिया था.

CrimeTak | Instagram

ये मूर्ति दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी बैठी हुई मूर्ति है. मूर्ति के साथ 108 मंदिर बनाए गए हैं. जिनकी नक्काशी देख पलके झपकेंगी नहीं.

CrimeTak | Instagram

120 किलो सोने से आचार्य की एक छोटी मूर्ति भी बनाई गई है. इस पर करीब 1400 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. ये अयोध्या में 1100 करोड़ की लागत से बन रहे राम मंदिर से कहीं ज्यादा है.

CrimeTak | Instagram

ये प्रतिमा 'पंचधातु' यानी सोना, चांदी, तांबा, पीतल और जस्ते को मिलाकर बनाई गई है.

CrimeTak | Instagram

प्रतिमा को 54-फीट ऊंचे आधार भवन पर स्थापित किया गया है जिसका नाम 'भद्र वेदी' है.

CrimeTak | Instagram

एक चीनी कंपनी के सहयोग से साल 2016 से ही स्टैच्यू बनाने का काम शुरू हुआ. चेहरे और आंख को आकर्षक बनाना सबसे बड़ा टास्क था.

CrimeTak | Instagram

18 महीने में तैयार की गई ये मूर्ति. इसे तैयार करने में एक खास तरह का ब्लैक मार्बल चीन से लाया गया था.

CrimeTak | Instagram