सिद्धू मूसेवाला मर्डर में जिस गैंग्स्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम आ रहा है उसका प्रोफाइल समझ लीजिए.
CrimeTak | Instagram
लॉरेंस बिश्नोई साल 2015 से यानी 7 साल से जेल में है लेकिन वहीं से अपने गैंग को ऑपरेट कर रहा है.
CrimeTak | Instagram
जेल में ही सेटिंग कर फोन चलाता है और इंटरनेट कॉलिंग से सुपारी तक ले लेता है.
CrimeTak | Instagram
लॉरेंस बिश्नोई का जन्म 22 फरवरी 1992 को पंजाब के फजिल्लका में हुआ था.
CrimeTak | Instagram
लॉरेंस का मतलब होता है सफेद चमकने वाला. बचपन से ही वो काफी स्मार्ट रहा है.
CrimeTak | Instagram
लॉरेंस के पिता पंजाब पुलिस में रहे. पिता की काफी संपत्ति भी है. पर ये जुर्म की दुनिया में आ गया.
CrimeTak | Instagram
इस लॉरेंस बिश्नोई की उम्र तो सिर्फ़ 28 साल है लेकिन अपराध का ग्राफ 50 पार कर चुका है.
CrimeTak | Instagram
अभी सिद्धू मूसेवाला मर्डर में इसका नाम आया है. इसका खास साथी गोल्डी बराड़ कनाडा में है.
CrimeTak | Instagram
लॉरेंस बिश्नोई ने पुलिस कस्टडी में रहते हुए एक्टर सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी.
CrimeTak | Instagram