अपने गानों के कारण सुर्खियों में रहने वाली कोलंबियाई सिंगर शकीरा इन दिनों मुसीबत में हैं.

CrimeTak | Instagram

शकीरा पर टैक्स फ्रॉड का आरोप है. स्पेन की एक अदालत ने टैक्स फ्रॉड मामले में सिंगर शकीरा की अपील को खारिज कर दिया है

CrimeTak | Instagram

इसके बाद उन पर मुकदमे का रास्ता साफ हो गया है. ये मामला पहली बार साल 2018 में सुर्खियों में आया था

CrimeTak | Instagram

शकीरा पर 2012 और 2014 के बीच अर्जित आय पर करों में 14.5 मिलियन यूरो (15.5 मिलियन अमरीकी डालर) का भुगतान करने में विफल रहने का आरोप लगाया था

CrimeTak | Instagram

आरोपों के बाद शकीरा अदालत में भी पेश हुई थीं. जून 2019 में गवाही देते समय उन्होंने किसी भी गलत काम से इनकार किया.

CrimeTak | Instagram

अब इस मामसे में अदालत का कहना है कि उनके पर्याप्त सबूत हैं कि शकीरा ने राज्य में कर चुकाने की प्रतिबद्धता का पालन नहीं किया है.

CrimeTak | Instagram

ऐसे में शकीरा के ऊपर मुकदमा चलाया जा सकता है, मामले की जड़ पॉप सिंगर के घर को लेकर चल रही अटकलों में है

CrimeTak | Instagram