रूस ने 24 फरवरी की तड़के ही अचानक मिसाइलों से यूक्रेन पर हमला बोल दिया.
CrimeTak | Instagram
हमले की खबर मिलते ही जब यूक्रेन में अंधेरा था तभी लोग घर से निकलने लगे. ये तस्वीर है यूक्रेन की राजधानी कीव शहर की.
CrimeTak | Instagram
यूक्रेन में जब लोग गाड़ियों से निकलने लगे तब कई जगह जाम भी लग गया.
CrimeTak | Instagram
यूक्रेन का दावा है कि कई महीने पहले से ही ऐसे हमले से बचने की तैयारी की जा चुकी थी. जैसे ही हमला हुआ लोग बैंक से पैसे निकालने भी पहुंचे.
CrimeTak | Instagram
रूसी हमले से खुद को बचाने के लिए लोग यूक्रेन के अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन में आ रहे हैं. मेट्रो शेल्टर में ऐसे लोग समय गुजार रहे हैं.
CrimeTak | Instagram
रूसी हमले के बाद यूक्रेन के लोगों पूरे परिवार को बचाने के लिए ये कदम उठा रहे हैं.
CrimeTak | Instagram
इसके लिए बकायदा बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक को ट्रेनिंग दी गई थी ताकी वे अंडरग्राउंड रह सकें.
CrimeTak | Instagram
यूक्रेन में मॉर्शल लॉ लागू हो चुका है. अब भी जगह-जगह हुए हमलों से कई इमारतें छतिग्रस्त हो चुकी हैं.
CrimeTak | Instagram