रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के ऐलान के कुछ देर बाद ही 24 फरवरी की सुबह यूक्रेन पर हमला शुरू हुआ. यूक्रेन में कई जगह मिसाइल से हमले हुए.
CrimeTak | Instagram
मिसाइल से हुए हमले के बाद रूसी सेना अब टैंक लेकर भी यूक्रेन में घुस चुकी है. रूस के अटैक का यूक्रेन भी दे रहा पूरा जवाब. कई हेलिकॉप्टर मारने का किया दावा.
CrimeTak | Instagram
रूसी सेना की तरफ किए गए मिसाइल हमले के बाद यूक्रेन के सैनिक उसे देखते हुए.
CrimeTak | Instagram
यूक्रेन के शहर खारकीव में घायल इस महिला की आंखों में दर्द को महसूस कर सकते हैं.
CrimeTak | Instagram
ये यूक्रेन की राजधानी कीव का एक खूबसूरत नजारा है. लेकिन अब यहां रूसी हमले के बाद दहशत का माहौल है. लोग घर छोड़ भाग रहे हैं.
CrimeTak | Instagram
अपने घरों को छोड़कर मेट्रो स्टेशन पहुंचे इन लोगों के चेहरे पर दहशत का माहौल साफतौर पर देखा जा सकता है.
CrimeTak | Instagram
घर छोड़कर एक दूसरे को देखते हुए यूक्रेन के ये दोनों नागरिक. आंखों में आंखें डालकर शायद यही सोचते हुए कि अब कब मिलेंगे.
CrimeTak | Instagram