ये वाकया है हमारे भारत देश के एक प्रधानमंत्री का. जिन्हें खुद PM रहते हुए पुलिसवालों को रिश्वत देनी पड़ी थी.

CrimeTak | Instagram

मामला है उत्तर प्रदेश के इटावा जिले का. साल 1979 में उस समय के पीएम चौधरी चरण सिंह से जुड़ा है.

CrimeTak | Instagram

इटावा के थानों में रिश्वत लेने की काफी शिकायतें मिलने पर पीएम खुद ही भेष बदलकर पहुंच गए.

CrimeTak | Instagram

वो मैला कुर्ता, पुरानी धोती और सिर गमछा डाले थाने में पहुंचे और बोले मेरी जेब किसी ने काट ली है.

CrimeTak | Instagram

इसपर पहले तो पुलिसवालों ने रिपोर्ट नहीं लिखी, उलटा उनसे इतने सवाल पूछे कि वो गरीब किसान मायूस हो गए.

CrimeTak | Instagram

अब वो चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने से उम्मीद छोड़ बैठे तभी एक सिपाही ने कहा, कुछ खर्चा पानी करो, रपट हो जाएगी.

CrimeTak | Instagram

इसके बाद एक पुलिस ने उनसे 35 रुपये की रिश्वत मांगी और फिर कागज पर रपट लिखकर साइन या अंगूठा लगाने को कहा.

CrimeTak | Instagram

उन्होंने कागज पर लिखा चौधरी चरण सिंह और फिर कुर्ते से एक मुहर निकाल ठप्पा मार दिया.

CrimeTak | Instagram

उस मुहर पर लिखा था, प्रधानमंत्री भारत सरकार. इसे पढ़कर पुलिसवालों के होश उड़ गए.

CrimeTak | Instagram

इस वाकये के बाद रिश्वत लेने वाले उस पूरे थाने को ही सस्पेंड कर दिया गया था.

CrimeTak | Instagram