सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा चीफ राम रहीम पैरोल पर बाहर आते ही सुर्खियां बटोरने लगा.
CrimeTak | Instagram
राम रहीम ने 23 जनवरी को तलवार से केक काटा. ये मौका था डेरे के दूसरे संत शाह सतनाम के जन्मदिन का.
CrimeTak | Instagram
शाह सतनाम ने ही राम रहीम ने डेरा की गद्दी सौंपी थी. केक काटने का वीडियो बागपत स्थित बरनावा डेरे का है.
CrimeTak | Instagram
रेप और हत्या का दोषी राम रहीम रोहतक की सुनरिया जेल में 20 साल की सजा काट रहा है. वह पिछले 14 महीने में चौथी बार पैरोल पर बाहर आया है.
CrimeTak | Instagram
21 जनवरी को उसे 40 दिन की पैरोल मिली है. बाहर आने के बाद राम रहीम ने 5 घंटे तक ऑनलाइन सत्संग किया.
CrimeTak | Instagram
इसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के OSD, भाजपा के सासंद-विधायक भी जुड़े थे.
CrimeTak | Instagram
तलवार से केक काटने के दौरान राम रहीम ने बयान दिया कि इस तरह से जश्न मनाने का मौका 5 साल बाद मिला है.
CrimeTak | Instagram
राम रहीम ने कहा कि मुझे कम से कम 5 केक काटने चाहिए. यह पहला केक है. इसलिए इसे खास बना दिया है.
CrimeTak | Instagram
कहते हैं राम रहीम को पैरोल देने के लिए हरियाणा सरकार ने अप्रैल 2022 में कानून बदल दिया था. अब ये 2 बार में 70 दिनों की पैरोल ले सकता है.
CrimeTak | Instagram