इंडिया में ज्यादातर जगह महिलाएं भारी-भरकम सोना पहनकर घूमने से बचती हैं. लेकिन ये जगह अलग है.

CrimeTak | Instagram

इस जगह पर महिलाएं कई लाख या करोड़ रुपये तक का सोना पहनकर आती हैं. फिर भी कोई क्राइम नहीं होता है.

CrimeTak | Instagram

यहां महिलाएं आराम से 300 ग्राम से लेकर 800 ग्राम तो एक-एक किलो तक का सोना पहनकर आती हैं.

CrimeTak | Instagram

इन गहनों की कीमत 30 लाख रुपये से लेकर 50 लाख या फिर एक करोड़ रुपये तक होती है.

CrimeTak | Instagram

इन गहनों को पहनकर ये महिलाएं खुलेआम इस मेले में आती हैं और इन्हें लूटे जाने का डर भी नहीं रहता है.

CrimeTak | Instagram

असल में राजस्थान के जोधपुर से करीब 22 किमी दूर खेजड़ली गांव के एक मेले में ये सब होता है.

CrimeTak | Instagram

पर्यावरण बचाने के लिए 363 लोगों के शहीद होने की याद में यहां मेला लगता है. जिसे बिश्नोई समाज आयोजित करता है.

CrimeTak | Instagram

बिश्नोई समाज का मानना है कि मेले में आने के बाद समाज के लोगों की भावना बदल जाती है. वो चाहकर भी गहने चुराने या लूटने का नहीं सोच पाते.

CrimeTak | Instagram