पंजाब के जालंधर में 4 बदमाशों से एनकाउंटर के दौरान पंजाब पुलिस के एक नौजवान सिपाही की मौत हो गई.

CrimeTak | Instagram

उस सिपाही का नाम कुलदीप सिंह बाजवा था. 28 साल के कुलदीप सोशल मीडिया स्टार थे.

CrimeTak | Instagram

इंस्टाग्राम पर इनके करीब 2 लाख फॉलोवर्स हैं. इसके अलावा ये गजब के रील्स बनाने के लिए चर्चित रहते थे.

CrimeTak | Instagram

सोशल मीडिया के साथ ये रियल लाइफ में भी बेहद जांबाज थे. बदमाशों की गोलीबारी में भी डटकर मुकाबला किया और बदमाश को पकड़ लिया था.

CrimeTak | Instagram

लुटेरों ने एक कार छीनकर भाग रहे थे तभी पुलिस ने पीछा शुरू किया. उसी दौरान बदमाशों की एक गोली बाजवा की जांघ में लगी थी.

CrimeTak | Instagram

कुलदीप बाजवा ने पैर में गोली लगने के बाद भी तीन लुटेरों को पकड़ लिया थी. फिर उन्हें गोली मारी गई जिससे उनकी मौत हो गई.

CrimeTak | Instagram

पुलिस की कार्रवाई में 3 बदमाश भी घायल हुए. पुलिस ने बताया कि कांस्टेबल बाजवा मूलरूप से बटाला इलाके के थे.

CrimeTak | Instagram

सीएम भगवंत मान और पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बाजवा की मौत पर शोक व्यक्त किया है. साथ ही एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने का ऐलान हुआ है.

CrimeTak | Instagram