PM नरेंद्र मोदी का काफिला जब पंजाब के बठिंडा के इस फ्लाईओवर पर पहुंचा तो हैवी ट्रैफिक मिला. जिस वजह से फ्लाईओवर पर ही रुकना पड़ा. करीब 15-20 मिनट तक ट्रैफिक रुका रहा.
CrimeTak | Instagram
PM नरेंद्र मोदी के काफिले को देख सकते हैं कि कैसे बीच फ्लाईओवर पर रुकी रही. इससे वहां सुरक्षा अधिकारी चारों तरफ तैनात होने लगे.
CrimeTak | Instagram
वीआईपी सुरक्षा के मद्देनजर PM की गाड़ी के चारों तरफ कमांडों तैनात हो गए. ताकि किसी तरह कोई अनहोनी घटना ना हो जाए.
CrimeTak | Instagram
PM की गाड़ी के चारों तरफ के साथ सामने भी ऐसे सुरक्षा कर्मी तैनात हो गए. इस तरह की सुरक्षा चूक को लेकर गृह मंत्रालय ने अब पंजाब सरकार से जवाब मांगा है.
CrimeTak | Instagram
सुरक्षा में चूक पर पंजाब के सुरक्षा अधिकारियों से कहा कि, PM ने कहा, 'अपने सीएम को थैंक्स कहना कि मैं बठिंडा एयरपोर्ट तक ज़िंदा लौट पाया'
CrimeTak | Instagram