बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने जैसे ही ऐलान किया है कि वह सरोगेसी (Surrogacy) से मां बन गई हैं, तो उसके बाद पूरे देश में सरोगेसी को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं
CrimeTak | Instagram
दरअसल, इसको लेकर प्रत्येक देश में अलग-अलग कानून हैं
CrimeTak | Instagram
इतना ही नहीं भारत में भी सरोगेसी कानून (Surrogacy Law) में पिछले साल बदलाव किया गया था
CrimeTak | Instagram
आसान भाषा में बताएं तो सरोगेसी बच्चा पैदा करने की एक आधुनिक तकनीक है. इसके जरिए कोई कपल बच्चा पैदा करने के लिए किसी महिला की कोख किराए पर ले सकता है
CrimeTak | Instagram
सरोगेसी के जरिये कोई महिला अपने या फिर डोनर के एग्स के जरिये किसी दूसरे कपल के लिए प्रेगनेंट होती है
CrimeTak | Instagram
जो महिला अपनी कोख में दूसरे का बच्चा पालती है, वो सेरोगेट मदर कहलाती है.
CrimeTak | Instagram
डॉक्टरों के मुताबिक, एक महिला और एक बच्चे की चाह रखने वाले कपल के बीच एक तरह का एग्रीमेंट किया जाता है.
CrimeTak | Instagram
इसके तहत सरोगेसी कराने वाला कपल ही कानूनी रूप से बच्चे के असली माता पिता होते हैं
CrimeTak | Instagram
भारत में भी सेरोगेसी के बढ़ते दुरुपयोग को देखते हुए इसके लिए नए नियम तय कर दिए गए हैं.
CrimeTak | Instagram
कामर्शियल सरोगेसी पर रोक लगाने के साथ ही नए बिल में अल्ट्रस्ट्रिक सेरोगेसी को लेकर भी नियम कायदों को सख्त कर दिया गया था.
CrimeTak | Instagram
इसके तहत विदेशियों, सिंगल पेरेंट, तलाकशुदा कपल, लिव इन पार्टनर्स और LGBT कम्युनिटी से जुड़े लोगों के लिए सेरोगेसी के रास्ते बंद कर दिए गए .
CrimeTak | Instagram
पुराने नियम के हिसाब से एक महिला की उम्र 21 से 35 साल की होती थी लेकिन अब इसे बदलकर 25 से 35 कर दिया गया है
CrimeTak | Instagram