भारत की जेलों में कैदियों की संख्या काफी ज्यादा है. कई बार तो कैदियों के लिए पर्याप्त जगह ना मिलने और उन्हें बुनियादी सुविधाएं ना मिलने के सवाल भी उठाए जाते हैं
CrimeTak | Instagram
इन कैदियों को विचाराधीन कैदी माना जाता है, जो अभी तक दोषी साबित नहीं हुए और कोर्ट में उनके मामले चल रहे हैं
CrimeTak | Instagram
31 दिसंबर 2020 की स्थिति के अनुसार, जेल में बंद विचाराधीन कैदियों की संख्या काफी ज्यादा है. बता दें कि पूरे भारत में 371848 कैदी ऐसे हैं, जो विचाराधीन हैं
CrimeTak | Instagram
इसमें 28 राज्यों में 352495 कैदी हैं और 8 संघ राज्य क्षेत्र में ऐसे कैदियों की संख्या 19353 है.
CrimeTak | Instagram
ये डेटा बताता है कि भारत में करीब पौने चार लाख बिना दोषी साबित हुए ही अभी तक जेल में बंद हैं
CrimeTak | Instagram
विचाराधीन कैदियों में कई ऐसे लोग हैं, जो पांच साल से भी ज्यादा वक्त से जेल में बंद हैं. गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, 7128 कैदी ऐसे हैं, जो पांच साल से ज्यादा वक्त से जेल में हैं.
CrimeTak | Instagram
इसके अलावा 3 से 5 साल तक के वक्त से 16603 कैदी जेल में हैं. इन कैदियों में दो से तीन साल से 29194 और 1 से 2 साल से 54287 कैदी जेल में हैं
CrimeTak | Instagram
उत्तरप्रदेश में सबसे ज्यादा विचाराधीन कैदी जेल में है और उनकी संख्या 80557 है. इसके बाद नंबर बिहार का है, जहां 44187 कैदी ऐसे हैं, जो विचाराधीन हैं. तीसरे नंबर मध्यप्रदेश है, जहां 31712 लोग ऐसे हैं
CrimeTak | Instagram