आंध्र प्रदेश में गधे के मांस की बिक्री का चौंका देने वाला मामला सामने आया है.

CrimeTak | Instagram

आंध्र के जिलों में कुछ लोग गधे का मांस स्वास्थ्य से जुड़ी समस्यायों को दूर करने के लिए खा रहे हैं

CrimeTak | Instagram

मांग के हिसाब से जालसाज मोटी कीमत वसूल के गधे के मांस की बिक्री कर रहे हैं.

CrimeTak | Instagram

आंध्र प्रदेश पुलिस ने सोमवार को बापटला जिले में 400 किलोग्राम से अधिक गधे का मांस जब्त किया.

CrimeTak | Instagram

पुलिस को मारे गए गधों के सिर, पैर और पूंछ सहित शरीर के अलग-अलग हिस्से मिले हैं

CrimeTak | Instagram

बता दें कि भारत में गधों का वध और मांस का व्यापार अवैध है. इन गतिविधियों में शामिल लोगों को पांच साल तक की जेल या जुर्माना या दोनों हो सकते हैं

CrimeTak | Instagram

गधों का वध आईपीसी की धारा 429 का उल्लंघन है. खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 के तहत गधे के मांस का सेवन दंडनीय है.

CrimeTak | Instagram