समाज के धारा को चीरकर जीने का हुनर सीखने वाली पाकिस्तान की फीमेल डीजे नेहा खान ने चार सालों में बहुत कुछ बर्दाश्त किया
CrimeTak | Instagram
हुन्जा फेस्टिवल में वो अकेली फीमेल ऑर्टिस्ट थी, और इसी वजह से वो पाकिस्तान के दकियानूसी और कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गईं
CrimeTak | Instagram
अपने एक इंटरव्यू में नेहा खान ने बताया था कि पाकिस्तान में आज भी महिलाओं को आगे बढ़ते हुए किसी को फूटी आंख नहीं सुहाता
CrimeTak | Instagram
नेहा खान का कहना है कि पाकिस्तान में औरत को बड़े सपने देखने और उन्हें पूरा करने के मौके शायद सबसे कम हैं
CrimeTak | Instagram
कनाडा से कम्यूनिकेशन की पढ़ाई करके लौटी नेहा खान ने पाकिस्तान में डीजे करना शुरू किया तो चारो तरफ से ऐतराज़ आने लगे
CrimeTak | Instagram
नेहा खान का कहना है कि म्यूज़िक ही उनका खाना पानी और सब कुछ है, बिना म्यूज़िक के उन्हें ऐसे लगता है जैसे किसी ने उनसे सब कुछ छीन लिया
CrimeTak | Instagram
नेहा खान का दावा है कि उन्हें धारा से उल्टी तरफ तैरने का हुनर आ गया है, अब वो बेपरवाह होकर अपने म्यूज़िक और काम पर ध्यान देती हैं।
CrimeTak | Instagram