फिल्मी स्टाइल में आयकर विभाग का ऐसी छापेमारी शायद ही देखी होगी. इस रेड का कोडवर्ड था ऑपरेशन दुल्हन ले जाएंगे.
CrimeTak | Instagram
असल में महाराष्ट्र के जालना में आयकर विभाग ने 5 बिजनेस ग्रुप्स के ठिकानों से करीब 390 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति जब्त की.
CrimeTak | Instagram
इस अजब-गजब रेड में 58 करोड़ रुपये कैश, 32 किलो सोने की ज्वैलरी, 16 करोड़ रुपये के हीरे, मोती मिले.
CrimeTak | Instagram
आयकर विभाग की टीम को इस कैश को गिनने में करीब 13 घंटे लग गए. कुछ कर्मचारियों की तो कैश गिनते हुए तबीयत भी बिगड़ गई.
CrimeTak | Instagram
असल में आयकर अधिकारी बाराती बनकर शहर में एंट्री किए थे. इनकी गाड़ी पर शादी के स्टिकर लगाए थे.
CrimeTak | Instagram
स्टिकर पर राहुल वेड्स अंजलि लिखा हुआ था. तो कुछ पर लिखा था, दुल्हनिया हम ले जाएंगे.
CrimeTak | Instagram
इस आयकर टीम में 260 अफसर और कर्मचारी शामिल थे जो 120 से ज्यादा गाड़ियों में आए थे.
CrimeTak | Instagram