डायरेक्टर लीना मणिमेकलई की बनाई डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के पोस्टर को लेकर विवाद छिड़ा है.
CrimeTak | Instagram
लीना मणिमेकलई के फिल्म पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते और एक हाथ में LGBTQ+ कम्युनिटी का झंडा पकड़े देखा जा सकता है.
CrimeTak | Instagram
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा रहे हैं. इस पर सांसद एक्ट्रेस नुसरत जहां का ये बयान आया है.
CrimeTak | Instagram
इस विवाद पर तृणमूल कांग्रेस की एमपी और एक्ट्रेस नुसरत जहां ने कहा, 'मैं कहूंगी कि धर्म को बीच में मत लाओ.
CrimeTak | Instagram
नुसरत जहां ने ये भी कहा कि, इस चीज को बेचने लायक मत बनाओ. बहुत आसान होता है अपने ड्राइंग रूम में बैठकर सारी मसालेदार स्टोरी को देखना.
CrimeTak | Instagram
नुसरत का कहा है कि मैंने हमेशा क्रिएटिविटी को अलग से सपोर्ट किया है. व्यक्तित्व को अलग सपोर्ट किया है. पर धार्मिक भावनाएं कभी भी आहत नहीं की जा सकतीं.
CrimeTak | Instagram
ये भी कहा कि 'मैं किसी की धार्मिक भावना आहत नहीं कर सकती, क्योंकि मैं अपने धर्म को अपने हिसाब से फॉलो करती हूं और आप अपने तरीके से.
CrimeTak | Instagram
नुसरत ने कहा कि अगर आप अलग हटकर कुछ क्रिएटिव कर रहे हैं तो उसकी जिम्मेदारी भी लेनी होगी.
CrimeTak | Instagram
मैं नहीं कहूंगी कि आप सही या गलत हों, क्योंकि वो आप ही जानते हो. मेरी राय में क्रिएटिविटी और धर्म दोनों अलग हैं.
CrimeTak | Instagram