IPL सीजन-2 में एंकरिंग कर चर्चा में आई एक्ट्रेस मंदिरा बेदी अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में रहती हैं.
CrimeTak | Instagram
15 अप्रैल को उनका जन्मदिन होता है. 2022 में वो 50 साल की हो गईं. इनका जन्म 1972 में हुआ था.
CrimeTak | Instagram
मंदिरा बेदी ने 1994 में डीडी नेशनल के बहुचर्चित सीरियल 'शांति' से अपने करियर की शुरुआत की थी.
CrimeTak | Instagram
शांति के अलावा वो 'औरत' और 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' ‘इंडियन आइडल’, ‘फेम गुरुकुल’, ‘डील या नो डील’ में दिखी थीं.
CrimeTak | Instagram
साल 2003-2007 के आईसीसी वर्ल्ड कप, 2004 में चैंपियन्स ट्रॉफी, 2006 में सोनी मैक्स के लिए IPL-2 की होस्टिंग की.
CrimeTak | Instagram
14 फरवरी 1999 को मंदिरा ने फिल्ममेकर राज कौशल के साथ शादी की और दोनों का एक बेटा भी है.
CrimeTak | Instagram
मंदिरा बेदी ने साल 1995 में बॉलीवुड में फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की.
CrimeTak | Instagram
फिल्म इंडस्ट्री में अपने 22 साल के लंबे करियर में मंदिरा ने 13 फिल्में कीं, जिसमें 2 तमिल फिल्में भी हैं.
CrimeTak | Instagram
साल 2007 में उस वक्त मंदिरा विवादों में आईं थीं जब क्रिकेट वर्ल्ड कप में उन्होंने तिरंगे वाली साड़ी पहन ली थी.
CrimeTak | Instagram
इसे लेकर काफी विवाद हुआ था. लोगों ने ट्रोल किया था. जिसके बाद उन्होंने माफी मांगी थी.
CrimeTak | Instagram